राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: बहरोड़ की जनता को बड़ी सौगात, मिडवे फिर होगा शुरू - rajasthan roadways

बहरोड़ को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. बहराड़े की शान मिडवे मंगलवार से फिर शुरू हो जाएगा. बहरोड़ मिडवे पर सुबह 9 बजे से रोडवेज बसों का ठहराव शुरू होगा. इसके लिए सोमवार को सभी तैयारियां पूरी कर ली गई. बता दें कि मिडवे को मंगलवार को भाजपा सरकार ने घाटे में बता कर बंद कर दिया था. उसके बाद अब कांग्रेस सरकार ने दोबारा से शुरू किया जा रहा है.

alwar latest hindi news,alwar behror midway will reopen
बहरोड़ की जनता को बड़ी सौगात...

By

Published : Feb 16, 2021, 6:13 AM IST

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. बहराड़े की शान मिडवे मंगलवार से फिर शुरू हो जाएगा. बहरोड़ मिडवे पर सुबह 9 बजे से रोडवेज बसों का ठहराव शुरू होगा. इसके लिए सोमवार को सभी तैयारियां पूरी कर ली गई. बता दें कि मिडवे को मंगलवार को भाजपा सरकार ने घाटे में बता कर बंद कर दिया था. उसके बाद अब कांग्रेस सरकार ने दोबारा से शुरू किया जा रहा है.

बहराड़े की शान मिडवे मंगलवार से फिर शुरू हो जाएगा...

पिछले महीने राजस्थान रोडवेज और आरटीडीसी के अधिकारियों ने बहरोड मिडवे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. टीम ने मिडवे पर वाहनों के आवगमन, यात्रियों की व्यवस्था का देखा. अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद आरटीडीसी व राजस्थान रोडवेज के सयुक्त प्रयास से मंगलवार को चालू किया जा रहा है. बहरोड़ मिडवे दिल्ली व जयपुर के बीच में स्थित होने के साथ ही देश व राज्य की राजधानी के बीच की जगह होने के कारण सबसे महत्वपूर्ण है. ऐसे में वर्तमान में राजस्थान रोडवेज की डीलक्स व वॉल्वो बसे निजी होटलो में ठहरती है. जिससे यात्रियों के साथ होटल संचालक मनमानी करते है.

पढ़ें:सब जूनियर शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की धाक, पंजाब को शिकस्त देकर जीता Gold Medal

मिडवे के दुबारा से शुरू होने से यात्रियों को अनेक सुविधा मिल सकेगी. वहीं, राजस्थान आने वाले पर्यटक भी अब मिडवे में खाना खा सकेंगे.दिल्ली जयपुर सड़क मार्ग पर राजस्थान रोडवेज की डीलक्स व वॉल्वो की 100 से अधिक बसे चलती हैं, जो वर्तमान में निजी होटलो में पर्यटकों को लेकर जाती है. ऐसे में मिडवे के शुरू होने से बसे निजी होटलों में नहीं रुक कर मिडवे पर ही रुकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details