बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. बहराड़े की शान मिडवे मंगलवार से फिर शुरू हो जाएगा. बहरोड़ मिडवे पर सुबह 9 बजे से रोडवेज बसों का ठहराव शुरू होगा. इसके लिए सोमवार को सभी तैयारियां पूरी कर ली गई. बता दें कि मिडवे को मंगलवार को भाजपा सरकार ने घाटे में बता कर बंद कर दिया था. उसके बाद अब कांग्रेस सरकार ने दोबारा से शुरू किया जा रहा है.
पिछले महीने राजस्थान रोडवेज और आरटीडीसी के अधिकारियों ने बहरोड मिडवे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. टीम ने मिडवे पर वाहनों के आवगमन, यात्रियों की व्यवस्था का देखा. अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद आरटीडीसी व राजस्थान रोडवेज के सयुक्त प्रयास से मंगलवार को चालू किया जा रहा है. बहरोड़ मिडवे दिल्ली व जयपुर के बीच में स्थित होने के साथ ही देश व राज्य की राजधानी के बीच की जगह होने के कारण सबसे महत्वपूर्ण है. ऐसे में वर्तमान में राजस्थान रोडवेज की डीलक्स व वॉल्वो बसे निजी होटलो में ठहरती है. जिससे यात्रियों के साथ होटल संचालक मनमानी करते है.