अलवर. शहर के बाजारों में सबसे भीड़भाड़ वाला बाजार चूड़ी मार्केट में दिवाली की रात 7 बजे एक दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग आसपास की दुकानों में फैल गई. बाजार की 25 से अधिक दुकानें आग की चपेट में आ गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा रात भर आग बुझाने के प्रयास चलते रहे. प्रशासन ने एहतियातन बाजार के आसपास क्षेत्र के लोगों को सावधानी बरतते हुए क्षेत्र को खाली कराया गया. इसके अलावा मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि रात करीब 7 बजे के आसपास आग का सिलसिला शुरू हुआ. जो पूरी रात चलता रहा. व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन की तरफ से पूरे प्रयास किए गए. पूरा प्रशासन पूरी रात आग बुझाने में जुटा रहा. दिवाली के दिन इस तरह की घटना ने सभी को परेशान कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने बताया दिवाली के पूजन के बाद व्यापारी दुकान में दीया जलता हुआ छोड़ कर चले गए थे.