राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर के बानसूर में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ - अलवर खेल प्रतियोगिता

अलवर के बानसूर में स्कूली बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता की शुरूआत हो गई है. इसका उद्धाटन सेठ चंटू लाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बानसूर में हुआ. इस दौरान उपखण्ड के अधिकारी मौजूद रहे.

alwar news, sports competition, अलवर न्यूज, खेल प्रतियोगिता

By

Published : Sep 18, 2019, 3:37 PM IST

बानसूर (अलवर).प्रारम्भिक शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए 64वीं ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन सेठ चंटू लाल धन्ना लाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बानसूर में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी राकेश मीणा रहे.

बानसूर ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने मार्च पास्ट की सलामी देकर झंडा रोहण किया और मशाल को जलाकर इस क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता विद्यार्थियों को भावी जीवन के तनाव झेलने में सक्षम बनाते हैं जो आज की सबसे बड़ी जरूरत है. प्रतियोगिता में छात्र और छात्रा वर्ग के 5 खेलों का आयोजन किया जा रहा है. लगभग 350 खिलाड़ी खो-खो, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, कबड्डी और कुश्ती में भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर आयोजकों और विद्यार्थियों के लिए नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की गई.

यह भी पढ़ें-हवाला कारोबार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई...24.57 लाख बरामद

बता दें कि पूर्व शिक्षा उपनिदेशक पांचू राम सैनी ने भी खेल कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि खेल जीवन के हर पहलूओं का परिचय कराते हैं. इस भारी संख्या में दर्शक और ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details