अलवर. जिले में मंगलवार को स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश व्यापी आह्वान पर नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध किया. इस दौरान "शैक्षणिक संस्थानों में पुलिस दमन बंद करो" CCA वापस लो" NRC वापस लो" मोदी सरकार होश में आओ" के नारे लगाए गए.
छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के बाद भड़का गुस्सा इस दौरान पंकज सांवरिया प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा जामिया, एमयू, और पूर्वोत्तर भारत के नागरिकों के द्वारा पुलिस दमन संविधान विरोधी है. देश की राजधानी नई दिल्ली में संविधान की सर्वोच्च संस्थाएं संसद सर्वोच्च न्यायालय हैं. वहां पर जेएनयू जामिया जैसी विश्वविद्यालय में उठने वाली प्रतिरोध की आवाज को केंद्र की मोदी सरकार पुलिस दमन से दबा देना चाहती है. सरकार विचार-विमर्श लोकतंत्र को अपनाने की बजाय टकराव पैदा कर रही है. आंदोलन के अंदर हिंसक और आपराधिक तत्वों को शामिल कर पहले हिंसा करवाती है. फिर इसी हिंसा के नाम पर जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस, रबर की गोलियों का प्रयोग करती है. पुलिस द्वारा लाइब्रेरी के अंदर घुसकर छात्र-छात्राओं को पीटा गया है. यही रवैया जेएनयू के अंदर भी देखने को मिला था.
पढ़ेंः20 दिसंबर को CAB के समर्थन में भाजपा करेगी प्रदर्शन, राजस्थान में संशोधन विधेयक लागू करवाने की रहेगी मांग
वहीं बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप डींगवाल ने कहा छात्रों पर दमन निंदनीय है. मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण जम्मू कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों तक देश का एक तिहाई से ज्यादा हिस्सा कर्फ्यू की चपेट में है. एक तरफ सरकार चुनावी सभाओं में पूर्वोत्तर के राज्यों में शांति की अपील कर रही है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में आंदोलन कर रहे छात्रों के लिए सरकार के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और अन्य प्रतिनिधियों के पास समय नहीं है. अलवर जिले का छात्र भी जामिया, एएमयू जेएनयू के छात्रों के साथ है.
चित्तौडग़ढ़ में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
चित्तौडग़ढ़ जिले में अंजुमन मिल्लते इस्लामियां संस्थान ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर नागरिकता संशोधन बिल और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुई घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. बता दें कि लोगों ने गोल प्याऊ से कलक्ट्रेट चौराहे तक पैदल मार्च निकाला. बाद में यहां मानव श्रृंखला बना कर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा
चित्तौडग़ढ़ में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन