राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अग्रवाल समाज ने अग्रसेन महोत्सव में किया कवि सम्मेलन का आयोजन - अग्रवाल समाज का अग्रसन महोत्सव

अलवर में अग्रवाल समाज ने अग्रसेन महोत्सव का आयोजन किया है. यह महोत्सव 5 दिन तक चलेगा. तीसरे दिन मंगल परिणय मैरिज होम में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें देश के नामी कवियों ने शिरकत की. वहीं कार्यक्रम को देखने के लिए शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. इस दौरान हास्य कवि शंभू शिखर की रचना 'तुम तोड़ो वादा और हम निभाते रहेंगे नाराजगी ऐसे भी हम जताते रहेंगे, जब तक नहीं आते 15 लाख खाते में तब तक तुम्हें मोदी जी हम जीताते रहेंगे' जैसे कई कविताओं का पाठ किया गया.

alwar news, kavi sammelan, अलवर समाचार, अग्रवाल समाज

By

Published : Sep 28, 2019, 10:51 AM IST

अलवर.जिले में अग्रवाल समाज की तरफ से अग्रसेन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 5 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में तीसरे दिन मैरिज होम में एक कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें देश के नामी कवियों ने शिरकत की. वहीं कार्यक्रम को देखने के लिए शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. देर रात तक चले इस कार्यक्रम में कवियों ने अपनी कविताएं सुनाई और लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट किया.

अग्रवाल समाज ने अग्रसेन महोत्सव में किया कवि सम्मेलन का आयोजन

कवि सम्मेलन में बिहार के हास्य कवि शंभू शिखर ने अपनी कई प्रसिद्ध कविताएं पढ़ी. इस दौरान उन्होंने 'तुम तोड़ो वादा और हम निभाते रहेंगे, नाराजगी ऐसे भी हम जताते रहेंगे जब तक नहीं आते 15 लाख खाते में तब तक तुम्हें मोदी जी हम जीत आते रहेंगे. 'चंदे का दूरबीन से कर दिया है कच्चा नहीं पक्का सदा राशिद लिया है और टीवी पर प्याज 100 रुपए एंकर है, बेचते बाजार से 40 में ही खरीद लिया है' जैसे हास्य कविता पाठ किया. वहीं वीर रस के कवि विनीत चौहान ने 'पूरी घाटी देहल रही थी आतंकी अंगारों से कश्मीर में आग लगी थी पाकिस्तानी नारों से' जैसे कविता सुनाई.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में निवेश की प्रबल संभावनाएं, सरकार लाएगी नई इंडस्ट्री पॉलिसी : डिप्टी सीएम पायलट

बता दें कि इस मौके पर बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे. कवि सम्मेलन में मथुरा की पूनम वर्मा ने 'तुम्हारे दिल का मैं आईना हूं, कभी तो दो पल प्यार के देखो' श्रृंगार गीत सुनाया. रोहतक से आए हास्य कवि अनिल अग्रवंशी ने वीर रस की कविता सुनाई और कवि बलवीर सिंह करुण ने 'सत्ता पर क्या है, यह तो यूं ही आती जाती है' जैसा कई कविताएं सुनाई.

यह भी पढ़ें-नारायण बेनीवाल ने प्रत्याशी बनने के बाद कहा - यह सिर्फ परिवार का नहीं बल्कि जनता का फैसला, क्षेत्र का आभारी हूं

कार्यक्रम में मसानी हाथरस ने लोगों को जमकर हंसाया. कार्यक्रम के अंत में अमर अक्षत इंदौरी ने भी कई रचनाएं सुनाई. कार्यक्रम में विनीत चौहान की तरफ से मंच संचालन किया गया. देर रात तक चले इस कवि सम्मेलन में शहर के विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, अलवर नगर परिषद के सभापति अशोक खन्ना, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका सहित कई लोग मौजूद रहे. तो वही अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अमित गोयल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details