अलवर. जिले में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार प्रशासन की तरफ से सख्ती की जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने वाली दुकानों को सील किया जा रहा है. ऐसे में प्रशासन को अलवर के दशहरा मैदान के पास एक शराब की दुकान में रात के समय पीछे के दरवाजे से शराब बिक्री की सूचना मिली. इस पर दो डमी ग्राहकों को शराब खरीदने के लिए भेजा गया. शराब मिलने के बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शराब के ठेके को 7 दिनों के लिए सील कर दिया. इसके अलावा आबकारी विभाग की तरफ से भी ठेके के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
अलवर सहित पूरे देश में कोरोना का संक्रमण कई गुना तेजी से फैल रहा है. कोरोना के चलते लोगों की जान जा रही है. हालात लगातार खराब हैं. शहरों के बाद अब गांव में भी हालात बेकाबू हो चुके हैं. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ अलवर में प्रशासन सख्त है. प्रतिष्ठान दुकान शोरूम सभी को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को निर्धारित समय के बाद पीछे के दरवाजे से दशहरा मैदान के पास एक शराब की दुकान से शराब बेचने की जानकारी मिली. इसके बाद प्रशासन की टीम की तरफ से डमी ग्राहक बनकर लोगों को भेजा. उन लोगों ने शराब खरीदी, जिसके बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान को 7 दिनों के लिए सील कर दिया.