अलवर. प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अलवर में जिला प्रशासन की तरफ से शहर को सैनेटाइज कराने का फैसला लिया गया है. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभी शुरुआत में सभी सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है.
प्रदेश में सरकार के तमाम दावों के बाद भी लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सरकार ने प्रदेश में लॉक डाउन कर रखा है. उसके बाद भी आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अलवर में प्रशासन की तरफ से शहर को सैनिटाइज कराया जा रहा है. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. शहर के सभी बाजार, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सब्जी मंडी सहित सभी जगह पर सैनिटाइजर का छिड़काव शुरू हो चुका है. नगर परिषद की देखरेख में ये पूरी प्रक्रिया चल रही है.