राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19 : अलवर प्रशासन ने खोजा नया रास्ता, पूरे शहर को कर रहे हैं सैनेटाइज - अलवर में कोरोना का असर

प्रदेश में सरकार के तमाम दावों के बाद भी लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सरकार ने प्रदेश में लॉक डाउन कर रखा है. उसके बाद भी आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अलवर में प्रशासन की तरफ से शहर को सैनेटाइज कराया जा रहा है. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है.

अलवर प्रशासन, अलवर में कोरोना का असर, अलवर में लाॅकडाउन का असर, impact of lockdown in alwar, impact of corona virus in alwar
पूरे शहर को कर रहे हैं सैनिटाइज

By

Published : Mar 23, 2020, 3:27 PM IST

अलवर. प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अलवर में जिला प्रशासन की तरफ से शहर को सैनेटाइज कराने का फैसला लिया गया है. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभी शुरुआत में सभी सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है.

पूरे शहर को कर रहे हैं सैनिटाइज

प्रदेश में सरकार के तमाम दावों के बाद भी लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सरकार ने प्रदेश में लॉक डाउन कर रखा है. उसके बाद भी आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अलवर में प्रशासन की तरफ से शहर को सैनिटाइज कराया जा रहा है. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. शहर के सभी बाजार, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सब्जी मंडी सहित सभी जगह पर सैनिटाइजर का छिड़काव शुरू हो चुका है. नगर परिषद की देखरेख में ये पूरी प्रक्रिया चल रही है.

पढ़ें-COVID-19 : एकजुट होकर काम करने का समय, भामाशाह और दानदाता आगे आएं- मुख्यमंत्री

नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा कि, लगातार छिड़काव की प्रक्रिया जारी रहेगी. जिससे लोगों में किसी भी तरह का कोई संक्रमण न फैल सके. इसके अलावा प्रशासन की तरफ से लोगों लगातार को घर में रहने की सलाह दी जा रही है. जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. लेकिन लाॅकडाउन के दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि, अगर लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा, तो सख्त कदम उठाए जाएंगे. लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए पूरे जिले में सैनेटाइज की प्रक्रिया शुरू की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details