राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नहीं मान रहे लोग...शादी में 100 से ज्यादा मेहमान बुलाए, प्रशासन ने मैरिज होम किया सील - राजस्थान की ताजा खबरें

अलवर प्रशासन ने शादियों को लेकर जारी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर दो मैरिज होम पर 5-5 हजार का जुर्माना ठोका है. जबकि, एक मैरिज होम को सील करते हुए 25 हजार का जुर्माना वसूला गया है.

alwar administration fine on marriage garden, alwar news, coronavirus
अलवर प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Dec 9, 2020, 12:27 PM IST

अलवर.अलवर सहित प्रदेश के 7 जिलों में हालात ज्यादा खराब है. कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने शादी समारोह के लिए नई गाइडलाइन जारी की थी, जिसके तहत शादी समारोह कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोग हिस्सा नहीं ले सकेंगे. ऐसी स्थिति में जुर्माने का प्रावधान भी किया गया. इसी कड़ी में अलवर प्रशासन ने दो मैरिज होम पर 5-5 हजार का जुर्माना ठोका है. जबकि, एक मैरिज होम को सील करते हुए 25 हजार का जुर्माना वसूला गया है.

अलवर में मैरिज होम को सील करते हुए 25 हजार का जुर्माना वसूला गया है...

पढ़ें:प्रशासन की नाक के नीचे कोरोना पॉजिटिव दूल्हे ने PPE किट पहन रचाई शादी, अधिकारी रहे नदारद

बता दें कि सरकार के निर्देश के बाद अलवर में प्रशासन की तरफ से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. जांच पड़ताल के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. इस दौरान नगर परिषद की तरफ से 100 से ज्यादा लोग शामिल होने पर गायत्री मंदिर रोड स्थित आपणो मैरिज होम व 200 फीट रोड स्थित वेलकम रिसोर्ट पर कार्रवाई की गई. दोनों जगहों पर 5-5 हजार का जुर्माना लगाया गया.

पढ़ें:अलवर: स्मार्ट मीटर रोकेंगे बिजली चोरी, बिजली विभाग के कर्मचारियों को ऑफिस में बैठे मिलेगी जानकारी

इसके अलावा 100 से ज्यादा लोग शादी समारोह में शामिल होने पर विजय मंदिर रोड स्थित श्रीराम वाटिका मैरिज होम पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. साथ ही मैरिज होम को सील करने की कार्रवाई भी की गई. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा. लोग शादी समारोह कर सकते हैं. लेकिन, उसमें कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक है. बीते दिनों भी प्रशासन द्वारा शादी समारोह में ज्यादा लोग पहुंचने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई थी. साथ ही आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने के निर्देश जिला कलेक्टर की तरफ से सभी एसडीएम नगर परिषद व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details