अलवर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रेल को लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने की घोषणा की थी. जिसके बाद से अलवर प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाओं में कई बदलाव किए हैं. इसी कड़ी में प्रशासन ने जिले की सभी छोटी मंडियों को बंद करा दिया है. जिसका प्रभाव पूरे अलवर में देखने को मिल रहा है.
शहर के बाजार दिनभर खाली रहते हैं तो, वहीं दुकानों पर भी भीड़ नजर नहीं आ रही है. राशन और सब्जी की दुकानों को सिर्फ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की छूट दे रखी है. इसके अलावा सब्जी विक्रेताओं को बड़ी सब्जी मंडी से सब्जी लाकर कॉलोनी और मोहल्लों में बेचने के लिए कहा गया है. जिससे लोगों को ताजी सब्जियां मिल सकें.