राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः प्रशासन ने छोटी मंडियों को किया बंद, बाजार में भीड़ हुई कम

लॉकडाउन की मियाद बढ़ने के बाद अलवर प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाओं में कई बदलाव किए हैं. प्रशासन ने जिले की सभी छोटी मंडियों को बंद करा दिया है. जिसका प्रभाव पूरे अलवर में देखने को मिल रहा है.

अलवर न्यूज, अलवर में लॉकडाउन का असर, alwar news, effect of lockdown in alwar
प्रशासन ने छोटी मंडियों को किया बंद

By

Published : Apr 22, 2020, 2:57 PM IST

अलवर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रेल को लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने की घोषणा की थी. जिसके बाद से अलवर प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाओं में कई बदलाव किए हैं. इसी कड़ी में प्रशासन ने जिले की सभी छोटी मंडियों को बंद करा दिया है. जिसका प्रभाव पूरे अलवर में देखने को मिल रहा है.

प्रशासन ने छोटी मंडियों को किया बंद

शहर के बाजार दिनभर खाली रहते हैं तो, वहीं दुकानों पर भी भीड़ नजर नहीं आ रही है. राशन और सब्जी की दुकानों को सिर्फ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की छूट दे रखी है. इसके अलावा सब्जी विक्रेताओं को बड़ी सब्जी मंडी से सब्जी लाकर कॉलोनी और मोहल्लों में बेचने के लिए कहा गया है. जिससे लोगों को ताजी सब्जियां मिल सकें.

पढ़ेंःकोचिंग छात्रों को लेने कोटा पहुंची MP की 143 बसें, आज होगी घर वापसी

सड़के भी पड़ी हैं सुनसानः

जिले मेंसड़कें भी दिनभर खाली पड़ी रहती हैं, सिर्फ इक्का-दुक्का लोग ही सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, जो लोग बेवजह बाहर घूम रहे हैं, पुलिस की तरफ से लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन के अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details