अलवर. अलवर एसीबी की टीम ने बुधवार को एक कार्रवाई करते हुए बहरोड़ में तैनात कर्मचारी राज्य बीमा निगम के ब्रांच मैनेजर को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
ब्रांच मैनेजर ने मृत श्रमिक का क्लेम पास करने की एवज में रिश्वत मांगी थी. एसीबी की टीम ब्रांच मैनेजर के घर या ऑफिस की जांच पड़ताल कर रही है. ब्रांच मैनेजर का मोबाइल फोन व लैपटॉप के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को एक श्रमिक का क्लेम पास करने की एवज में रिश्वत मांगने व परिजनों को परेशान करने की शिकायत मिली थी. एसीबी की टीम ने इस मामले का सत्यापन करवाया. सत्यापन में यह मामला सही पाया गया. जिसके बाद एसीबी की टीम ने परिवादी को पांच हजार रुपए लेकर कर्मचारी राज्य बीमा निगम के ब्रांच मैनेजर रामानंद के पास भेजा. परिवादी ने रामानंद को बुधवार को रिश्वत की राशि दी. इसके बाद एसीबी की टीम ने रिश्वत के पैसों के साथ ब्रांच मैनेजर रामानंद को गिरफ्तार कर लिया.