राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर एसीबी की कार्रवाई, 25 हजार की रिश्वत लेते लाइनमैन गिरफ्तार

अलवर एसीबी ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते एक लाइनमैन गिरफ्तार (Alwar ACB arrested lineman) कर लिया है. घरेलू कनेक्शन को अपने स्तर पर मुर्गी फार्म पर लगवाने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी.

Alwar ACB arrested lineman
Alwar ACB arrested lineman

By

Published : Sep 28, 2022, 8:36 PM IST

बहरोड (अलवर). अलवर एसीबी ने बुधवार को शाहजहांपुर में 25 हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग के तकनीकी सहायक को (Alwar ACB arrested lineman) गिरफ्तार किया है. अलवर एसीबी के एडिशनल एसपी विजय सिंह (Alwar ACB action) ने बताया कि शाहजहांपुर के भीम सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पिताजी के नाम से निवास पर लगे घरेलू कनेक्शन को अपने स्तर पर मुर्गी फार्म पर लगवाने की एवज में आरोपी लाइनमैन अमरदीप पुत्र मोहर सिंह यादव निवासी खोरी भांगड़ा मुंडावर की ओर से उससे 25,000 रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है.

इसके साथ ही बिल की राशि कम करवाने के एवज में भी रिश्वत की डिमांड की गई थी. इस पर सत्यापन होने के बाद आज बुधवार को आरोपी की ओर से पीड़ित को शाहजहांपुर बस स्टैंड पर बुलाया गया. यहां पर एसीबी ने लाइनमैन को ₹25000 की राशि के साथ गिरफ्तार (lineman taking bribe of 25 thousand) कर लिया. एसीबी अब आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ले रही है.

पढ़ें. Jaipur ACB Action: निर्दलीय विधायक के दो बेटे सहित 4 गिरफ्तार, बीडीओ के लिए कर रहे थे दलाली

जयपुर एसीबी की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने के तहत टोल फ्री नंबर व व्हाट्सएप नंबर जारी किए हुए हैं. इसके चलते आमजन सजग हैं और इस तरह की भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details