अलवर.जिले के बीबीरानी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. बीबीरानी के सरकारी कॉलेज में कार्यरत तीन प्रोफेसर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया (Alwar ACB arrested 3 lecturers taking bribe) है. तीनों व्याख्याताओं ने NSS शिविर के बिल का भुगतान करने की एवज में रिश्वत मांगी थी.
अलवर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को बीबीरानी के राजकीय पीजी कॉलेज में कार्यरत तीन व्याख्याताओं को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया. एसीबी के एएसपी विजय सिंह ने बताया कि कॉलेज में कार्यवाहक प्रिंसिपल एसएन बैरवा, व्याख्याता व सह आचार्य दीपक अहलावत व हिंदी व्याख्याता एवं प्रभारी एनएसएस आरसी शर्मा ने कॉलेज के सहायक प्रशासनिक अधिकारी हीरालाल यादव से रिश्वत मांगी थी. एसीबी के एएसपी विजय सिंह ने बताया कि कॉलेज में 21 से 27 मार्च तक एनएसएस कैम्प लगाया गया था, जिसमें नाश्ता, भोजन, स्टेशनरी व अन्य सामान पर 72 हजार रुपए खर्च हुए थे. जिसका बिल पास करने के एवज में तीनों ने 15 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी.