राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : 200 किलोमीटर लंबी दीवार करेगी सरिस्का के बाघों की सुरक्षा - अलवर सरिस्का सुरक्षा

अलवर के सरिस्का में आए दिन बाघों की होने वाली मौत को देखते हुए सरकार की तरफ से सरिस्का के बाहरी हिस्से में दीवार और तार फेंसिंग करने का फैसला लिया गया है. अब टाइगर रिजर्व के बाहर 200 किलोमीटर लंबी फेंसिंग की जाएगी.

अलवर सरिस्का चारदीवारी, alwar sariska news

By

Published : Aug 5, 2019, 9:49 AM IST

Updated : Aug 5, 2019, 3:57 PM IST

अलवर.देश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व पार्क सरिस्का की सुरक्षा अब 200 किलोमीटर लंबी दीवार करेगी. आए दिन बाघों की होने वाली मौत को देखते हुए सरकार की तरफ से सरिस्का के बाहरी हिस्से में दीवार और तार फेंसिंग करने का फैसला लिया गया है. जल्द ही सरिस्का में निर्माण कार्य शुरू होगा. वहीं सरिस्का में दीवार और फेंसिंग होने के बाद सरिस्का में असामाजिक तत्व और शिकारी प्रवेश नहीं कर सकेंगे.

पढ़े: सरिस्का नेशनल पार्क में मूलभूत सुविधाओं का आभाव....पर्यटक हो रहे हैं परेशान

886 वर्ग किलोमीटर में फैला सरिस्का देश का सबसे अलग टाइगर रिजर्व पार्क है. विशेषज्ञों की मानें तो सरिस्का बाघों के लिए बेहतर स्थान है, लेकिन उसके बाद भी लगातार सरिस्का में बाघों की मौत के मामले सामने आते हैं.साल 2018 में सरिस्का में तीन बाघों की मौत हुई थी. वही साल 2019 के शुरुआत में एक बाघ की मौत हो चुकी है. यह पहला मौका नहीं है. जब सरिस्का में बाघों की मौत हुई है.

सरिस्का की 200 किलोमीटर लंबी दीवार करेगी सुरक्षा

साल 2005 में सरिस्का बाघ विहीन हो गया था. लगातार खराब होते हालातों को देखते हुए सरकार ने सरिस्का के बाहरी क्षेत्र में दीवार और तार फेंसिंग करने का फैसला लिया है. इसके लिए करीब 200 किलोमीटर लंबी दीवार अवतार फैंसी की जाएगी. सरिस्का के अधिकारियों की मानें तो जल्द ही यह काम शुरू होने की उम्मीद है.

पढ़े: देश में एक तरफ मनाया जा रहा इंटरनेशनल टाइगर डे, दूसरी ओर सरिस्का में मंडरा रहा बाघों पर खतरा

वन मंत्री ने भी हाल ही में राजस्थान विधान सभा में एक सवाल के जवाब में बोलते हुए कहा कि मुकुंदरा और अन्य पार्को की तरह सरिस्का में भी चारदीवारी और फेंसिंग कराने की बात कही थी. इसके अलावा सरिस्का में बेहतर सुरक्षा के लिए वनपालको को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा.

सरिस्का के लिए तैयार एक प्लान के हिसाब से सरिस्का में आने जाने के लिए वाहन वायरलेस सेट विशेष कैमरे सहित सभी आधुनिक संसाधन सरिस्का में उपलब्ध कराए जाएंगे. जिस से 24 घंटे बाघों की बेहतर सुरक्षा हो सके. इसके अलावा सरिस्का में खाली पड़े पद भी भरे जाएंगे. इस दिशा में कांग्रेस सरकार तेजी से काम कर रही है. सरकार के आला अधिकारियों की माने तो सरकार की पहली प्रायटी सरिस्का है.

Last Updated : Aug 5, 2019, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details