बहरोड़: अलवर (Alwar) जिले में पंचायत समिति व जिला पार्षद (Behror Panchayat Samiti and District Councilor elections) पद के लिए होने वाले प्रथम चरण का मतदान (First Phase Of Voting) आज सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा. मतदान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
आपको बता दे कि बहरोड़, कोटकासिम, मुण्डावर सहित अन्य तहसीलों में आज प्रथम चरण के लिए मतदान है. अतिसंवेदनसील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया हुआ है. सुबह 7 बजे से Mock Poll का ट्रायल किया गया. ताकि समय से पहले ईवीएम मशीन (EVM) को चेक कर मतदान कराया जा सके. अगर ईवीएम मशीन खराब हो तो मतदान से पहले चेक कर दूसरी लगाई जा सके.
ये भी पढ़ें-बहरोड़: चुनाव प्रचार करने गए थे अलवर सांसद, लगे मुर्दाबाद के नारे...Viral हुआ Video