अलवर. शहर में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. कॉलोनी, मोहल्ले, कच्ची बस्तियों सहित सभी जगह पर कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. सामने आए नए मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और अन्य जानकारी का पता भी नहीं लग रहा है.
अलवर में कोरोना के मरीज बढ़े अलवर जिले में कोरोना संक्रमण के 2,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा अलवर में रही. शुक्रवार रात तक की रिपोर्ट में 246 नए संक्रमित मामले सामने आए. जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में राजस्थान में अलवर पहले स्थान पर पहुंच चुका है.
वहीं दूसरी तरफ शनिवार सुबह आई स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट में 220 नए मामले सामने आए है. ऐसे में शनिवार को कोरोना का आंकड़ा शुक्रवार से भी ज्यादा पहुंचने की उम्मीद है. लगातार जिले के हालात खराब हो रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में 2 हजार 764 पर पहुंच चुकी है. अलवर में प्रशासन के सभी दावे के प्रयास बेअसर साबित हो रहे हैं. हालांकि प्रशासन की तरफ से कई बड़े फैसले लिए गए हैं.
पढ़ेंःराजस्थान में फिर रिकॉर्ड 958 नए कोरोना केस, 8 की मौत, आंकड़ा 34178
अलवर शहर के बाजारों को शनिवार और रविवार को बंद रखने का फैसला लिया है. वहीं बाजार में भी बदलाव किया गया है. दूसरी तरफ संक्रमित मिलने वाले मरीजों के आस-पास बैरिकेडिंग करते हुए बंद कर किया गया है. सभी जगह पर लगातार चौकसी बढ़ाई जा रही है, तो वहीं एतिहाद भी बढ़ती जा रही है.