अलवर. चीन के कोरोना वायरस को लेकर अलवर सहित पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विशेष गाइडलाइन भी जारी की गई है. इसके तहत जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लोगों को जागरूक करने और पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
हाल ही में अभी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज भर्ती हुआ था. ऐसे में जब उसकी जांच की गई तो नेगेटिव रिपोर्ट आई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. कोरोना के संदिग्ध मरीज मिलते ही पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने पर उसको 28 दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.
महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ बबीता सिंह ने बताया कि अभी तक प्रदेश में कोई संदिग्ध मरीज नहीं मिला है. एक मरीज जयपुर में भर्ती हुआ था. उसकी जांच में नेगेटिव रिपोर्ट आई है. इसके अलावा लगातार सभी एयरपोर्ट पर चीन से आने वाले यात्रियों की जांच पड़ताल की जा रही है.