राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Virus को लेकर प्रदेशभर में अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन - raajasthan news

अलवर सहित प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर गाइडलाइन जारी की है. वहीं इस वायरस को लेकर प्रदेशभर को अलर्ट भी कर दिया गया है. जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पूरी सावधानी बरतने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी, Review on Coronavirus released
Corona Virus को लेकर प्रदेशभर में अलर्ट जारी

By

Published : Jan 29, 2020, 9:52 PM IST

अलवर. चीन के कोरोना वायरस को लेकर अलवर सहित पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विशेष गाइडलाइन भी जारी की गई है. इसके तहत जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लोगों को जागरूक करने और पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

Corona Virus को लेकर प्रदेशभर में अलर्ट जारी

हाल ही में अभी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज भर्ती हुआ था. ऐसे में जब उसकी जांच की गई तो नेगेटिव रिपोर्ट आई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. कोरोना के संदिग्ध मरीज मिलते ही पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने पर उसको 28 दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.

महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ बबीता सिंह ने बताया कि अभी तक प्रदेश में कोई संदिग्ध मरीज नहीं मिला है. एक मरीज जयपुर में भर्ती हुआ था. उसकी जांच में नेगेटिव रिपोर्ट आई है. इसके अलावा लगातार सभी एयरपोर्ट पर चीन से आने वाले यात्रियों की जांच पड़ताल की जा रही है.

संदिग्ध मरीज मिलने पर तुरंत उसका इलाज किया जाएगा. इस बीमारी के लिए अलग से कोई वैक्सीन और दवा नहीं है. केवल इस बीमारी के मरीजों को ऑब्जर्वेशन में रखने की आवश्यकता होती है. उसके लिए सभी जिला स्तर पर विभाग की तरफ से गाइडलाइन जारी कर दी गई है और पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ेंः Corona Virus अलर्ट : जयपुर एयरपोर्ट पर स्क्रिनिंग शुरू, संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव निकली

वहीं लोगों को भी इस बीमारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है. केवल थोड़ी सावधानी रखने की जरूरत है. भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहे और जिन लोगों को खासी जुखाम है, उनसे भी दूर रहे. हाथ लगाकर छींके और मुह पर हाथ रखकर खासे, जिससे किसी भी तरह का कोई वायरस नहीं फैल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details