राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर के बाला किला बफर जोन में शराब पार्टी का VIDEO हुआ वायरल, सरिस्का अधिकारियों ने चालक व गाइड पर लगाई रोक - चालक व गाइड पर लगी रोक

अलवर जिले में बाघों की मौत के चलते हमेशा विवादों में रहने वाले सरिस्का के बाला किला बफर जोन में दिनदहाड़े शराब पार्टी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक जिप्सी व कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि जो लोग विडियो में नज़र आ रहे हैं वो विभाग के अधिकारियों के रिश्तेदार है.

अलवर:बाला किला बफर जोन में शराब पार्टी का वीडियो हुआ वायरल

By

Published : Jul 24, 2019, 3:50 PM IST

अलवर. जिले में बाघों की मौत के चलते हमेशा विवादों में रहने वाले सरिस्का के बाला किला बफर जोन में दिनदहाड़े शराब पार्टी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विडियो में एक जिप्सी व कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं. बताया जा लरहा है कि जो लोग विडियो में नजर आ रहे हैं वो विभाग के अधिकारियों के रिश्तेदार है, यही कारण है कि वो बफर जोन के कोर क्षेत्र में पार्टी करते नजर आ रहे हैं.

मामले की जानकारी मिलते ही मंगलवार को सरिस्का और वन विभाग के अधिकारियों ने जिप्सी चालक और वीडियो में नजर आ रहे गाइड पुष्पेंद्र सैनी पर सरिस्का व बाला किला बफर जोन में प्रवेश पर रोक लगा दी है. इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों का हस्तक्षेप करने सहित अन्य मामले की जांच के लिए वन विभाग के एसीएफ स्तर के अधिकारी से जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं.

अलवर:बाला किला बफर जोन में शराब पार्टी का वीडियो हुआ वायरल

सरिस्का में एक साल के अंदर चार बाघों की मौत हो चुकी है.ऐसे में सरिस्का की सुरक्षा पर लगातार सवाल उठ रहे थे. इस दौरान इस तरह का वीडियो सामने आने से सरिस्का प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.बता दें कि हमेशा विवादों में रहने वाले सरिस्का में आए दिन कई तरह के विवाद सामने आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने से एक बार फिर से सरिस्का क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम के पोल खुल चुके हैं. हालांकि, इन सब घटनाओं के बावजूद भी वन विभाग के अधिकारियों की आंखे नहीं खुल रही हैं और आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details