अलवर.अजमेर का बेटा हेमराज जाट दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ था. हेमराज ने दुश्मन के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. उसके मरणोपरांत सेना की तरफ से हेमराज को सेना मेडल वीरता पुरस्कार दिया गया. अलवर में हुए सेना के कार्यक्रम में यह मेडल लेने के लिए हेमराज की 70 वर्षीय मां पहुंची. इस दौरान हेमराज को याद करते हुए उनकी आंखें भर आई.
पढ़ें-सेवानिवृत्ति के बाद सैनिकों को मिलेगी बड़ी कंपनियों में नौकरी, राजस्थान में जल्द होगी 2 सेना रैली
उन्होंने कहा कि अभी मेरा दूसरा बेटा है, उसको भी फौज में भर्ती कर लो. ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि हेमराज की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता है, वो तो एक था. एक सितंबर 2019 को ग्रेनेडियर हेमराज जाट नियंत्रण रेखा के इलाके में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान अकारण ही शक्ति कंपनी की पोस्ट पर फायरिंग शुरू हो गई.
हेमराज ने मशीन गन से दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर अपने पराक्रम का परिचय दिया. दुश्मन पर हेमराज भारी पड़े दुश्मन पर गोलीबारी करते समय एक स्प्रिंटर उनकी गर्दन पर आग लग गई. जिसके कारण हेमराज को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हेमराज वीरगति को प्राप्त हुए. उनके इस साहस को देखते हुए सेना की तरफ से उनको सेना मेडल वीरता से सम्मानित किया गया.