राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर की कृषि कॉलोनियों में हुए चार हजार पानी के कनेक्शन

अलवर के बाहरी क्षेत्र में बसी हुई कृषि कॉलोनी में पानी के पर्याप्त इंतजाम करने के लिए जलदाय विभाग की तरफ से अमृत योजना के तहत 50 से अधिक कॉलोनियों में नई पानी की पाइप लाइन डाली गई. नए पंप हाउस बनाए गए और पानी के टैंक व टंकी बनाई गई. लंबे समय से इन क्षेत्रों में पानी के नए कनेक्शन देने का काम रुका हुआ था. जो अब शुरू हो चुका है. इन कॉलोनियों में लगभग चार हजार करेक्शन हो चुके हैं. जबकि कुल 11 हजार करेक्शन होने हैं.

water connections in alwar, अलवर न्यूज, अलवर में पानी के कनेक्शन
कृषि कॉलोनियों ने हुए पानी के नए कनेक्शन

By

Published : Sep 21, 2020, 10:07 PM IST

अलवर.शहर के आसपास बाहरी क्षेत्र में बसी हुई कृषि कॉलोनियों में पानी के कोई इंतजाम नहीं थे. इन कॉलोनी में रहने वाले लाखों लोग पानी के लिए खासा परेशान होना पड़ता था. तो वहीं कुछ जगह सिंगल फेस की बोरिंग लगी हुई थी. जबकि कुछ जगह पर अगर ठेकेदारों द्वारा पानी सप्लाई किया जाता था. सालों से यह लोग परेशान हो रहे थे. आए दिन पानी को लेकर प्रदर्शन होते थे.

कृषि कॉलोनियों ने हुए पानी के नए कनेक्शन

ऐसे में बढ़ती पानी की समस्या को देखते हुए जलदाय विभाग ने कृषि कॉलोनियों में पाइप लाइन डालने और पानी सप्लाई की योजना तैयार की. अमृत योजना के तहत 50 से अधिक कॉलोनियों में नए पंप हाउस बनाए गए. नई पानी की टंकी और पानी के टैंक बनाए गए. इन कॉलोनियों में पानी सप्लाई के लिए 61 नई बोरिंग खोदी ही गई हैं.

लेकिन लंबे समय से इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को पानी के कनेक्शन नहीं मिल रहे थे. ऐसे में लोग खासे परेशान थे. लोगों की मांग पर जलदाय विभाग की तरफ से कनेक्शन का काम शुरू किया गया है. इन कॉलोनियों में 11000 से अधिक नए कनेक्शन होने हैं. अभी 3900 कनेक्शन हो चुके हैं.

जलदाय विभाग के अधिकारियों ने कहा कि, सभी कॉलोनियों में पानी के पर्याप्त इंतजाम है. अभी तक इस पानी को शहर में काम में लिया जा रहा था. लेकिन अब जरूरत के हिसाब से सप्लाई किया जा रहा है. इन कॉलोनियों को 8 पंप हाउस क्षेत्र में बांटा गया है. इसके तहत तीन में पानी सप्लाई का काम शुरू हो चुका है.

ये पढ़ें:किसान कर रहे कृषि अध्यादेश का विरोध, सोमवार को बंद रही अलवर की कृषि उपज मंडी

कृषि कॉलोनियों में जलदाय विभाग की तरफ से करीब 250 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन डाली गई. 6 पानी की टंकी, आठ पंप हाउस व 10 टैंक बनाए गए. तो वहीं शहर के बाहरी क्षेत्र में 61 नए ट्यूबवैल खोदे गए हैं. इस पूरी योजना में 129 करोड रुपए खर्च हुए. लेकिन अभी लोगों को इसका बेहतर लाभ नहीं मिल रहा है.

हालांकि जलदाय विभाग के अधिकारियों ने कहा कनेक्शन देने का काम बीच में रुक गया था. अब फिर से तेजी से काम शुरु हो चुका है. लोगों को कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं. तो वहीं पानी सप्लाई का काम भी शुरू हो चुका है. इससे कृषि कॉलोनी में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है. अब उनको पानी के लिए परेशान होना नहीं पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details