अलवर. शहर के आसपास 50 से अधिक छोटी बड़ी कृषि कॉलोनियां है. जो कृषि भूमि पर बसी हुई है. UIT की तरफ से पट्टे देकर इन को नियमित किया गया है. जलदाय विभाग के नियम के हिसाब से कृषि कॉलोनियों में कनेक्शन नहीं दिए जाते थे. लेकिन वसुंधरा सरकार के दौरान अलवर की कृषि कॉलोनियों में पानी सप्लाई के लिए अमृत योजना के तहत नई पानी की पाइप लाइन डालने, पानी की टंकी बनाने, पंप हाउस और ट्यूबवेल खोदने का काम शुरू किया गया.
इसके तहत करीब 61 से ट्यूबवेल खोदे गए. 8 पानी की टंकियां बनाई गई और 6 पंप हाउस और अन्य जरूरत के हिसाब से संसाधन जुटाए गए. लेकिन कोरोना के चलते यह काम रुक गया था. अब फिर से काम तेजी से शुरू हुआ है. कृषि कॉलोनियों में 13 हजार पानी के नए कनेक्शन दिए जाने हैं. अभी तक करीब 3000 कनेक्शन दिए जा चुके हैं. इसके अलावा लगातार यह काम जारी है.
पढ़ें-Special: कब बुझेगी अलवर के बांधों की प्यास ?...पानी की आस में सूखे कई बांध
कनेक्शन का काम पूरा होने के बाद लोगों को नियमित रूप से पाइप लाइन से पानी सप्लाई किया जाएगा. ऐसे में कृषि कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. अलवर की कृषि कॉलोनियों में करीब डेढ़ लाख से अधिक लोग रहते हैं. लंबे समय से यह लोग पानी की मांग कर रहे थे. ऐसे में अमृत योजना से कृषि कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को बड़ी राहत मिली है.
रूपारेल नदी के आसपास निचले हिस्से में जलदाय विभाग की तरफ से ट्यूबवेल खोदे गए हैं. जिनमें भरपूर पानी है. अभी तक इस पानी को शहर में सप्लाई किया जा रहा था. लेकिन कृषि कॉलोनियों में कनेक्शन का काम पूरा होने के बाद पानी जरूरत के हिसाब से लोगों को दिया जाएगा. जलदाय विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अमृत योजना के तहत करोड़ों रुपए के काम हुए हैं. इस काम का लोगों को सीधा फायदा मिलेगा.