राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: हादसे में मौत के बाद 1 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव

अलवर के बहरोड़ में ट्रोले की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मौत के बाद महिला का शव करीब एक घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा. सूचना पर नीमराना पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

बहरोड़ न्यूज  सड़क पर पड़ा रहा शव  नीमराना पुलिस  कुंड स्टेट हाईवे  Kund State Highway  Neemrana Police  Dead body on the road  Behror News
1 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव

By

Published : Apr 12, 2021, 8:16 PM IST

बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ से होकर गुजरने वाले कुंड स्टेट हाईवे पर माजरीकलां पुलिस चौकी के समीप सोमवार को ट्रोले की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना लगते ही नीमराना पुलिस मौके पर पहुंची.

1 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव

बता दें, लगभग एक घंटे तक शव सड़क पर पड़ा रहा. आसपास के लोगों को पहचान करने के लिए दिखाया गया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के गांवों के मौजूदा लोगों को घटना की जानकारी दी और शव को एंबुलेंस की सहायता से नीमराना मोर्चरी में रखवा दिया.

यह भी पढ़ें:अलवर: बच्चे न होने से आहत महिला ने की आत्महत्या

नीमराना थाना के हेड कांस्टेबल विजय कुमार ने बताया, दुर्घटना का मामला है. ट्रोले के नीचे आने से महिला की मौत हो गई है, जिसकी उम्र लगभग 28 साल है. अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है. महिला आसपास की हो सकती है, आगे जांच की जाएगी. शव की पहचान होने के बाद परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details