बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ से होकर गुजरने वाले कुंड स्टेट हाईवे पर माजरीकलां पुलिस चौकी के समीप सोमवार को ट्रोले की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना लगते ही नीमराना पुलिस मौके पर पहुंची.
बता दें, लगभग एक घंटे तक शव सड़क पर पड़ा रहा. आसपास के लोगों को पहचान करने के लिए दिखाया गया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के गांवों के मौजूदा लोगों को घटना की जानकारी दी और शव को एंबुलेंस की सहायता से नीमराना मोर्चरी में रखवा दिया.