राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए रिटायरमेंट के बाद हेलीकॉप्टर से घर पहुंचा ये टीचर

अब तक हेलीकॉप्टर में बारात लेकर पहुंचने या फिर दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर घर आने के कई मामले सुने होंगे. लेकिन अलवर के लक्ष्मणगढ़ में पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए एक वरिष्ठ अध्यापक सेवानिवृत्ति के बाद पत्नी के साथ हेलीकॉप्टर से स्कूल से घर लौटा. इस मौके पर कई गांवों के हजारों लोग मौजूद रहे तो हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए पुलिस व प्रशासन के चाक-चौबंद इंतजाम भी नजर आए.

helicopter wala teacher, हेलीकॉप्टर से घर पहुंचा टीचर

By

Published : Aug 31, 2019, 8:48 PM IST

अलवर.लक्ष्मणगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव मिलावली निवासी रमेश चंद्र मीणा शनिवार को वरिष्ठ अध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए. उन्होंने अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए हेलीकॉप्टर में बैठाने का फैसला लिया था. इसलिए सेवानिवृत्ति के मौके पर वो स्कूल से घर हेलीकॉप्टर में पहुंचे. हेलीकॉप्टर देखने के लिए आसपास के कई गांवों के हजारों लोग पहुंचे. सुबह से ही हेलीकॉप्टर आने की तैयारियां गांव में शुरू हो गई. प्रशासन की तरफ से 2 दिन पहले हेलीपैड तैयार कराया गया तो वहीं हेलीपैड के आसपास भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था.

पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए रिटायरमेंट के बाद हेलीकॉप्टर से घर पहुंचा ये टीचर

पढ़ें- गहलोत के मंत्री का सेवाभाव, रामदेवरा जातरूओं के जख्मी पैरों पर मरहम-पट्टी करते दिखे बीडी कल्ला

हेलीपैड पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
स्कूल से सेवानिवृत्त होने के बाद रमेश चंद्र अपनी पत्नी के साथ हेलीकॉप्टर में सवार हुए और अपने गांव पहुंचे. उनकी स्कूल से उनका गांव करीब 22 किलोमीटर दूर है. हेलीपैड पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में परिजन व ग्रामीण पहले से मौजूद थे. उन्होंने फूल मालाओं से दोनों का स्वागत किया और जुलूस के रूप में वहां से घर तक ले कर गए. अध्यपक रमेश चंद ने बताया कि उन्होंने 3 लाख 70 हजार रुपए में हेलीकॉप्टर बुक किया. हेलीकॉप्टर दिल्ली से लक्ष्मणगढ़ आया था. तो वहीं रमेश की पत्नी ने कहा कि हेलीकॉप्टर में बैठकर उनको अच्छा लगा.

पढ़ें- पाक विस्थापितों की रामसा पीर में गहरी आस्था...100 किलो चावल की बोरी सिर उठाकर ले जाते हैं 184 किमी... देखिए स्पेशल रिपोर्ट

पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए किया हेलीकॉप्टर बुक
रिटायर अध्यपाक रमेश ने बताया कि कुछ समय पहले वह अपनी पत्नी के साथ घर पर बैठे हुए थे. उसी समय घर के ऊपर से हेलीकॉप्टर गुजर रहा था. इस पर पत्नी ने सवाल पूछते हुए कहा, यह कैसे उड़ता है और उसमें बैठने पर कैसा महसूस होता है. उसी समय रमेश ने पत्नी को हेलीकॉप्टर में बैठाने का फैसला लिया. रमेश ने बताया कि उन्होंने सेवानिवृत्ति के मौके पर हेलीकॉप्टर बुक करने का फैसला लिया था. यह मौका सबसे बेहतर मौका है. उन्होंने कहा कि जो सोचा कि उन्होंने हेलीकॉप्टर बुक किया था. उससे बेहतर अनुभव उनको हुआ है. यह फैसला उनका अच्छा था. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी अगर उनको मौका मिलेगा तो वो हेलीकॉप्टर बुक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details