अलवर.जिले में कई सालों से रैपिड रेल की योजना बनाई जा रही है. साथ ही इस पर काम भी चल रहा है. कई बार इसके रूट में भी बदलाव किया गया तो वहीं बीच में एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने अलवर तक रैपिड रेल लाने की योजना पर विराम लगा दिया था. लेकिन एक बार फिर से अलवर तक रैपिड रेल लाने की योजना शुरू हो गई है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन एनसीआरटीसी की ओर से दिल्ली और अलवर के बीच रैपिड रेल प्रोजेक्ट के पहले चरण का कार्य जल्द शुरू हो सकता है. इस प्रोजेक्ट की डीपीआर भी बनकर तैयार हो गई है.
बताया जा रहा है कि इस रैपिड रेल योजना के लिए दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान सरकारों की स्वीकृति मिल चुकी है. अब केंद्र सरकार की स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए अधिकारियों की मानें तो मंजूरी मिलने से पहले ही काम की तैयारी शुरू हो चुकी है. दिल्ली में इस के रूट का सर्वे भी किया जा चुका है. वहीं शुरुआती दौर में कई चरणों में इसका काम किया गया. इसके तहत फाइलिंग मशीनें तय करना, रूट में सुरंग, टेलीफोन लाइन सहित विस्तार से अलग-अलग चरणों में काम किया जाएगा. इसके साथ ही आगामी चरण के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है. वहीं रैपिड रेल प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में एसएनबी से सोतानाला के बीच रैपिड रेल को लाया जाएगा.