राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Fire in Three Factories : 16 घंटे की मशक्कत के बाद अलवर की तीन फैक्ट्रियों में लगी आग पर पाया काबू, 6 दमकल की गाड़ियां लगीं - दमकल की छह गाड़ियां आग बुझाने में लगी

अलवर जिले के औधोगिक क्षेत्र एमआईए में स्थित द्वारकाधीश पॉलीमर फैक्ट्री में शनिवार शाम को आग लग गई थी. आग इतनी भीषण थी कि पास की दो फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले (fire in three factories) लिया. सूचना पर दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 16 घंटे की मशक्कत के बाद रविवार को आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझाने के दौरान 2 श्रमिक भी झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Fire in Three Factories
फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Jun 12, 2022, 4:36 PM IST

अलवर. जिले के औधोगिक क्षेत्र एमआईए में स्थित द्वारकाधीश पॉलीमर फैक्ट्री में शनिवार शाम अचानक भंयकर आग लग गई थी. आग इतनी भंयकर थी कि आग ने पास में स्थित फैक्टरी ऐएनडी व सुप्रीम डाई केमिकल को अपने आगोश में ले (fire in three factories) लिया. जिसके बाद सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और 16 घंटे की मशक्कत के बाद रविवार को आग पर काबू पाया गया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. आग बुझाने के दौरान 2 श्रमिक झुलसे गए जिनको उपचार के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.

आग बुझाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची. फैक्ट्री में लगी आग कि सूचना फैक्टरी प्रबन्धकों की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. जिनकी सूचना पर औधोगिक क्षेत्र एमआईए के दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पहुंचे. लेकिन आग का विकराल रूप देखकर भिवाड़ी, टपूकडा,नगर, चौपानकी,कठूमर व खेडली सहित करीब आधा दर्जन से अधिक दमकल वाहन बुलाकर कर आग पर काबू पाया जा सका.

फायरब्रिगेड अधिकारी रीको का बयान

पढ़े: Fire in Chemical Factory : केमिकल फैक्ट्री में लगी आग...पास की दो फैक्ट्रियों को भी लिया चपेट में

आग पर काबू पाने तक बना रहा भय का माहौल: फैक्ट्री में लगी भयानक आग को देखकर आस-पास में स्थित अन्य फैक्ट्री वाले और स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई. पूरी रात दमकल कर्मी आग बुझाने में प्रयासरत रहे. जानकारी के अनुसार फैक्ट्री परिसर में कोई सुरक्षा उपकरण नहीं लगाए हुए थे. अगर सुरक्षा उपकरण नियमानुसार लगाए होते तो आग इतनी नहीं बढ़ती.

करीब 2 महीने पहले भी लगी थी इसी फैक्ट्री में आग:बता दें कि करीब 2 माह पहले भी इस फैक्ट्री में आग लग गई थी. उस समय भी नियमानुसार उपकरण नहीं होने के कारण आग लगी थी. लेकिन रीको के अधिकारियों की लापरवाही के चलते फैक्ट्री पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. उसी का नतीजा था जो इतना बड़ा हादसा हुआ. अगर समय रहते कार्रवाई की होती तो हादसा टल सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details