अलवर. जिले के औधोगिक क्षेत्र एमआईए में स्थित द्वारकाधीश पॉलीमर फैक्ट्री में शनिवार शाम अचानक भंयकर आग लग गई थी. आग इतनी भंयकर थी कि आग ने पास में स्थित फैक्टरी ऐएनडी व सुप्रीम डाई केमिकल को अपने आगोश में ले (fire in three factories) लिया. जिसके बाद सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और 16 घंटे की मशक्कत के बाद रविवार को आग पर काबू पाया गया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. आग बुझाने के दौरान 2 श्रमिक झुलसे गए जिनको उपचार के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.
आग बुझाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची. फैक्ट्री में लगी आग कि सूचना फैक्टरी प्रबन्धकों की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. जिनकी सूचना पर औधोगिक क्षेत्र एमआईए के दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पहुंचे. लेकिन आग का विकराल रूप देखकर भिवाड़ी, टपूकडा,नगर, चौपानकी,कठूमर व खेडली सहित करीब आधा दर्जन से अधिक दमकल वाहन बुलाकर कर आग पर काबू पाया जा सका.