अलवर. त्योहार के मौके पर स्वास्थ्य विभाग मिलावट रोकने का दावा करता है. लेकिन उसके बाद भी हर साल खाद्य पदार्थों में जमकर मिलावट (Adulteration in food items) की जाती है. दिवाली के मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए थे. इनमें से बड़ी संख्या में सैंपल जांच में फेल हो गए. अब विभाग कार्रवाई करने की बात कह रहा है. जबकि बाजार में सामान बिक चुका है. सख्त कार्रवाई नहीं होने के कारण मिलावट खोर खुलेआम मिलावट कर रहे हैं.
दिवाली के मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले से कुल 121 सैंपल लिए थे. इसमें से 110 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है. इनमें 21 नमूने सब्सटेंडर्ड के मिले हैं. जबकि चार सैंपल अनसेफ मिले हैं. खाद्य विभाग की धारा 40/2 के तहत सभी को नोटिस दिया जाएगा व उनको पक्ष रखने के लिए समय दिया जाएगा. निर्धारित समय में अपना पक्ष नहीं रखने पर न्यायालय में चालान पेश होगा व आगे की कार्यवाही की जाएगी. इस प्रक्रिया में अभी खासा समय लगेगा. उसके बाद भी मामले न्यायालय में लंबित रहते हैं.