अलवर.गुर्जर समाज की तरफ से लगातार बैठकों का दौर चल रहा है, लेकिन अभी तक गुर्जर समाज की तरफ से धरना नहीं दिया गया है. वहीं प्रशासन की तरफ से लगातार समाज की गतिविधियों पर पल-पल नजर रखी जा रही है. अलवर में तीसरे दिन लगातार इंटरनेट सेवा को बंद रखा है. इंटरनेट बंद होने से आम लोग खासे परेशान हैं. प्रदेश में लगातार गुर्जर आंदोलन रफ्तार पकड़ रहा है. अलवर में नटनी का बारा स्थित देवनारायण मंदिर के पास गुर्जर समाज की तरफ से धरना दिया जाता है. इस बार पुलिस की तरफ से इस क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
लगातार पुलिस प्रशासन के अधिकारी गुर्जर समाज के नेताओं पर नजर रख रहे हैं. वहीं पुलिस और प्रशासन की तरफ से पल-पल पर नजर रखी जा रही है. गुर्जर समाज के आंदोलन के दौरान फैलने वाली अफवाह रोकने के लिए इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है. अलवर जिले में तीसरे दिन 4 नवंबर को इंटरनेट बंद रखने का फैसला लिया गया है. संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने 4 नवंबर को रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रखने के आदेश दिए हैं. अलवर के नारायणपुर, थानागाजी, टहल, राजगढ़ थाना क्षेत्र, मालाखेड़ा तहसील मालाखेड़ा का संपूर्ण थाना क्षेत्र सदर थाना और तहसील सिलीसेढ़ उमरैण, हाजीपुर डेरा शाहपुर सहित आसपास क्षेत्र में इंटरनेट सेवा पूरी तरीके से बंद कर दी गई है.