अलवर. राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर किराना व्यापार को सप्ताह में 3 दिन खुलने का फैसला लिया. लेकिन उसके बावजूद दुकानें खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है.
छुट्टी के दिन भी होम डिलीवरी के बहाने दुकान खोली तो प्रशासन ने कराई दुकान सील गुरुवार को बाजार बंद होने के दौरान केडलगंज में एक दुकान खुली हुई थी और दुकानदार ग्राहकों को सामान दे रहा था. तभी इस मामले की सूचना जिला प्रशासन को लगी और एसडीएम योगेश ठाकुर नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका, नगर परिषद की टीम व कोतवाली थानाधिकारी राजेश शर्मा और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और दुकान को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया. वहीं जिले भर में और भी कई दुकानों को कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सील किया गया.
पढ़ें-ATM में औजार लगा ट्रांजैक्शन फेल कर मशीन से निकाल लेते थे राशि, अंतरराज्यीय गैंग गिरफ्तार
एसडीएम योगेश डागुर ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए किराने व खाने-पीने की वस्तुओं की दुकानों को 3 दिन खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन जब नगर परिषद की टीम व कोतवाली थाने की टीम गश्त कर रही थी. तभी उन्हें एक दुकान पर कुछ लोग खड़े हुए दिखाई दिए. जब टीम वहां पहुंची तो टीम ने देखा कि ग्राहकों को दुकान के नीचे से सामान दिया जा रहा था. इस बात की सूचना नगर परिषद की टीम व पुलिस की टीम ने एसडीएम को दी.
एसडीएम तुरंत मौके पर पहुंचे और गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर दुकान को सील कर दिया गया. इस पर दुकानदार बोला कि मैं तो होम डिलीवरी करने में लगा हूं, जबकि वहां ग्राहक भी खड़े मिले. इस कारण एसडीएम के समक्ष ही अधिकारियों ने तुरंत 72 घंटे के लिए दुकान को सील कर दिया. इसी तरह जिले में प्रशासन द्वारा गाइडलाइन की उल्लंघन करने पर जिले में करीब आधा दर्जन दुकानों को सील कर दिया गया.