राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ADM के Doggy ने किया सहायक प्रशासनिक अधिकारी पर हमला, थाने पहुंचा मामला - सहायक प्रशासनिक अधिकारी

एडीएम प्रथम (ADM) राकेश कुमार के डॉग ने कलेक्ट्रेट में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी (Assistant Administrative Officer) संदीप जैन पर हमला कर दिया. इस घटना में संदीप जैन बुरी तरह से घायल हो गए. श्नान ने उनके हाथ पैर व शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर घाव कर दिया. संदीप हाईकोर्ट के एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराने के लिए एडीएम के पास गए थे. घायल अधिकारी ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Dog attacks officer
ADM के Doggy ने किया सहायक प्रशासनिक अधिकारी पर हमला

By

Published : Sep 5, 2021, 12:55 PM IST

Updated : Sep 5, 2021, 2:37 PM IST

अलवर: ADM प्रथम के पालतू डॉगी ने ऑफिस के काम से घर आए अफसर पर हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया. पीड़ित अफसर ने इसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है. दरअसल, अलवर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी (Assistant Administrative Officer) संदीप जैन रविवार को एक हाई कोर्ट के निर्णय पर हस्ताक्षर कराने ADM के घर गए . वो सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर एडीएम के घर पहुंचे. लेकिन उस आदेश में कुछ कमी थी. इसके बाद संदीप वापिस कलेक्ट्रेट गए और नया आदेश तैयार किया. उसको लेकर करीब 10 बजे संदीप एडीएम प्रथम राकेश शर्मा के सरकारी निवास पर पहुंचे.

उस्ताद की कहानी : 4 इंसानों के शिकारी टाइगर 'उस्ताद' को मिली ऐसी सजा....कि छिन गया जंगल, 6 साल से जिंदगी गुमनाम

निवास का गेट खोलते ही एडीएम प्रथम के पालतू श्वान ने संदीप जैन पर हमला कर दिया. डॉग संदीप जैन के हाथ की उंगली, सीधे पैर व उनके घुटने पर खा गया और शरीर में अलग-अलग जगहों पर घाव हो गए.

इस पर परेशान संदीप जैन सीधे हॉस्पिटल पहुंचे व इलाज कराया. उन्होंने पूरे मामले की लिखित शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को दी है. कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि अभी तक एफ आई आर (FIR) दर्ज नहीं हुई है.

तो घायल अधिकारी संदीप जैन ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को ऑफिस कार्यालय के बाद अपने आवास पर बुलाना ठीक नहीं है. जिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने घर में पालतू कुत्ते पाल रखे हैं. उनकी देखरेख की व्यवस्था व उसके ध्यान रखें व उनको रखने की जिम्मेदारी भी अधिकारी व कर्मचारी की होती है. यह घटना पूरे जिले में आग की तरह फैल चुकी है और चर्चा का विषय बन चुकी है.

Last Updated : Sep 5, 2021, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details