अलवर. कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार मजबूत करने का काम हो रहा है. इसके तहत अलवर जिले में भी चिकित्सकों के साथ ही तकनीकी स्टाफ को बढ़ाने की कवायद जारी है. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी इस प्रयास के बीच खुलासा हुआ है कि चिकित्सकों को सरकारी नौकरी पसंद नहीं आ रही है.
पढ़ेंःअलवरः बदमाशों ने रेस्टोरेंट में पहुंचकर की ताबड़तोड़ फायरिंग...जमकर की तोड़फोड़... ये दूसरी घटना
सरकारी अस्पतालों में पहले तो भर्ती की तुलना में आवेदन कम आए. जिन चिकित्सकों ने आवेदन किया, उनमें से भी बड़ी संख्या में नौकरी लगने के बाद छोड़कर चले गए. जिले में तकनीकी स्टाफ के रिक्त पदों पर स्टाफ की भर्ती की गई. लेकिन चिकित्सकों के पद खाली हैं. स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की, लेकिन चिकित्सक रूचि नहीं दिखा रहे हैं.