बहरोड़ (अलवर). बदमाश 'विक्रम उर्फ पपला' फरारी के बाद बहरोड़ नीमराणा क्षेत्र में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से आमजन अपने आप से डर के साये में जीवन जीने लगा है. बहरोड़ में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है.
बहरोड़ में लादेन गैंग के बदमाशों ने सुबह चार बजे के करीब तीन बाइक पर सवार होकर आए. करीब 5 से अधिक बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर 4 गाडियों को आग के हवाले कर दिया. साथ ही फायरिंग कर दहशत फैलाई और तोड़फोड़ करने के बाद मौके से फरार हो गए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह बदमाश पहले गाडियों पर पेट्रोल छिड़क रहे हैं और उसके बाद उन्हें आग के हवाले कर दिए.
यह भी पढ़ेंः जेल में लॉरेंस और जगला गुट के बंदी भिड़े...
घटना की सूचना के बाद बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू और बहरोड़ थानाधिकारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. दूध डेयरी पर पहले भी बदमाश रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग कर हमला कर चुके हैं. मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. लेकिन अभी तक मामला सुलझ नहीं पाया है. लादेन गैंग के बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर डेयरी मालिक राकेश कुमार और कर्मचारियों को धमकी दी हुई है, जिसको लेकर पहले भी कई बार प्रशासन को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था. लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए.