अलवर.जिले में एक 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को महज 4 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार बता दें कि बच्ची रात को घर में सो रही थी. जिसके बाद आरोपी ने उसका अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद सीओ साउथ दीपक कुमार और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और मौके का जायजा लिया. साथ ही पुलिस ने इस मामले को लेकर घर के आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की.
मिली जानकारी के अनुसार परिवादी ने मामला दर्ज कराया. परिवादी ने बताया कि वो सभी अपने घर के बरामदे में सो रहे थे. रात करीब 12 बजे के आस-पास जब उनकी नींद खुली तो देखा की 7 साल की पुत्री बिस्तर पर नहीं थी. जिसके बाद पिता ने उसकी तलाश शुरू कर दी.
पढ़ें-अलवर के भिवाड़ी में घरेलू कलह के चलते बुजुर्ग दंपत्ति के बीच खूनी संघर्ष, दोनों की मौत
इस संबंध में मामला दर्ज कर थाना अधिकारी शिवराम गुर्जर ने एसआई के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को बालिका से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.