राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोपी 15 दिन बाद भी फरार, तलाश में जुटी पुलिस - अलवर में दुष्कर्म

अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें गठित की गई हैं, लेकिन अभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस का कहना है कि अभी आरोपी फरार है. जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Alwar Rape Case, Rape of Minor in Alwar
नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोपी 15 दिन बाद भी फरार

By

Published : Mar 3, 2021, 6:55 AM IST

अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें गठित की गई है, लेकिन अभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस का कहना है कि अभी आरोपी फरार है. जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोपी 15 दिन बाद भी फरार

महिला थाना प्रभारी चौथमल ने बताया कि 16 फरवरी को लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पास का ही रहने वाला करीब 35 वर्षीय मौसम खान मेरी गैर मौजूदगी में घर आता था और मेरी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करता था. यह क्रम करीब ढाई साल से चल रहा था. इसका पता बाद में लगा तो पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर दबिश की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर है.

पढ़ें-गुटखा, तंबाकू लूटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 26 लाख का सामान जब्त

पुलिस ने पीड़िता के 164 के बयान और मेडिकल करा लिया है और दुष्कर्म का मामला प्रमाणित माना है. उन्होंने बताया कि आरोपी कोई प्राइवेट काम करता है और पीड़िता के घर आना-जाना था. आरोपी की मोबाइल डिटेल के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

इधर पुलिस अधीक्षक थी रश्मि गौतम ने बताया कि बच्ची के पिता उनसे मिले थे और इस संबंध में कार्रवाई की मांग की गई थी. उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पीड़िता का मेडिकल और 164 के बयान करा लिए गए थे. मुकदमा दर्ज करने के बाद ही स्पेशल टीम गठित की गई थी. अभी आरोपी फरार है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details