अलवर. पुलिस अधीक्षक के द्वारा महिलाओं के विरुद्ध गम्भीर अपराधों के आरोपियों की धरपकड़ के आदेशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता एवं डीएसपी ओमप्रकाश मीणा के निर्देशन में नौगांवा थानाधिकारी द्वारा टीम का गठन कर 1 माह से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें : जयपुर: इलाज के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी, पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी
थानाधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि 25 फरवरी 2021 को नौगांवा निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अतर सिंह पुत्र चरण सिंह, उम्र 23 वर्ष जो कि गोलेटा फार्म हाउस के सामने लोहिया के तिबारे के पास का रहने वाला है. 29 जनवरी 2021 की रात्रि करीब 11:30 बजे वह महिला को बहला फुसलाकर व नशीला पदार्थ सुंघाकर अपने साथ ले गया. चरण सिंह व उसके परिजनों ने उसे अपने घर मे बंदी बनाकर रखा तथा चरण सिंह ने उसकी इच्छा के विरुद्ध डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ेंःभरतपुर: दीपक सोनी हत्याकांड का मुख्य फरार 5000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस को दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी रखा गया. उक्त मुलजिम तभी से फरार चल रहा था तथा स्थान बदलकर रह रहा था. मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार उक्त मुलजिम को रविवार को बीजवा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मुलजिम को न्यायालय में पेश किया गया.