राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Action in Alwar Excise Department Attack Case :आबकारी विभाग की टीम पर हमला करने वाले तीन शराब तस्कर गिरफ्तार - आबकारी विभाग की टीम पर हमला

आबकारी विभाग की टीम पर हमला करने वाले 3 शराब तस्करों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार (Accused of attack on excise department team arrested) किया है. अन्य अरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है. आबकारी विभाग की टीम पर तब हमला हुआ जब टीम अवैध शराब की भट्टी की सूचना पर जांच के लिए पहुंची थी.

Attack on excise department team
आबकारी विभाग की टीम पर हमला करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2022, 10:46 PM IST

अलवर.9 जनवरी को आबकारी विभाग की टीम पर हमला करने वाले 3 लोगों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार (Action in Alwar Excise Department Attack Case) कर लिया है. पुलिस ने बताया कि तीनों शराब तस्कर हैं. पुलिस ने मामले में अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी है.

आबकारी विभाग की टीम को सदर थाना क्षेत्र के दादर गांव में शराब की भट्टी व अवैध शराब की जानकारी मिली. टीम जब मामले की जांच पड़ताल के लिए पहुंची, तो वहां कुछ लोगों ने टीम पर हमला कर (Attack on excise department team in Alwar) दिया. इसमें कई लोग घायल हो गए. इस दौरान टीम को भारी मात्रा में शराब मिली. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया. जैसे ही टीम शराब व शराब तस्करों को हिरासत में लेकर चलने लगी, इसी दौरान एक महिला व लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. नसरुद्दीन नाम के सिपाही के सिर पर तलवार से वार किया गया. इसके अलावा टीम को गाड़ी से नीचे उतारा व टीम की ओर से हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों को मुक्त कराया गया.

पढ़ें:भरतपुर में अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा, आबकारी विभाग ने देसी शराब और निर्माण सामग्री जब्त की

इस मामले में सदर थाना पुलिस ने कृपाल सिंह, शमशेर, बंजार सिंह को गिरफ्तार किया है. तीनों दादर गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने कहा कि अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. अलवर में लगातार पुलिस, आबकारी विभाग पर हमले की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आबकारी विभाग की टीम पर हमला करने वाले सभी लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details