राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: आश्रम में हत्या का 24 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग, सेवक के भाई ने 3 पूर्व सेवकों पर जताया संदेह

अलवर के जयपुर रोड स्थित अयोध्या धाम आश्रम में शुक्रवार को एक सेवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी. वारदात के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी. मृतक के भाई ने तीन पूर्व सेवकों पर संदेह जताया है.

By

Published : Sep 5, 2020, 8:49 PM IST

servant murder in alwar,  Murder in alwar
मृतक सेवक के भाई ने 3 पूर्व सेवकों पर जताया संदेह

अलवर. जयपुर रोड स्थित अयोध्या धाम आश्रम के सेवक की शुक्रवार को हुई निर्मम हत्या कर दी गई थी. लेकिन अभी तक मामले में कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. मृतक का परिवार शनिवार दोपहर अलवर पहुंचा. मृतक के भाई ने 3 पूर्व सेवकों पर संदेह जताया है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी.

शुक्रवार को सेवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी

पढ़ें:अयोध्या धाम आश्रम हत्याकांड : 105 वर्षीय महाराज ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे...

मृतक के भाई राजेश ने बताया कि उसका भाई आशीष शुक्ला पिछले ढ़ाई साल से आश्रम में रह रहा था. मृतक बाबा पुरुषोत्तम दास के कहने पर ही आश्रम में आया था. वह बाबा के साथ आश्रम में ही रहता था. मृतक के भाई ने कहा कि आशीष से पहले तीन लड़के और आश्रम में रहते थे. जो बाबा और आश्रम की सेवा करते थे. लेकिन उनकी गलत आदतों के चलते उन्हें बाबा ने आश्रम से निकाल दिया था. उसके बाद से पुरुषोत्तम दास ने उसके छोटे भाई को आश्रम में रख लिया. आश्रम की सारी जिम्मेदारी बाबा ने उसे ही दे रखी थी. क्योंकि बाबा को दिखाई नहीं देता था और उनकी उम्र भी 105 साल के करीब थी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने बताया कि मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है और इस मामले में शहर के सभी थाने इंचार्ज अपनी-अपनी टीम के साथ जांच कर रहे हैं. जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी तेजस्विनी गौतम सहित तमाम अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. पुलिस ने एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details