राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ साल पुराने मामले में मिली कामयाबी - बाल चोरी

अलवर में सिर का बाल चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से कुछ बाल बरामद भी किया है और बाकी के बाल बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

सिर के बाल चोरी का मामला, Head hair theft case
बाल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 13, 2020, 10:22 PM IST

अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने करीब डेढ़ साल पहले सिर के बाल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि उसने और कहां-कहां इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है. पूछताछ में इस आरोपी से और भी खुलासे होने की संभावना है.

बाल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

शहर के शिवाजी पार्क थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि 3 फरवरी 2019 को बर्डोद गांव निवासी ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सिर के टूटे बालों का कारोबार करता है. बाल खरीद कर उसके बदले सामान देता है. उसे उसी दौरान एक नंबर से फोन आया और व्यापारी बनकर उसने बात की मैं बालों का कारोबार करता हूं और एक मुश्त बाल खरीद लूंगा. उसने फोन कर मामा फैक्ट्री के पास बुला लिया और बालों को तौलवा लिया जो करीब 50 किलो था. आरोपी ने पैसे कम होने का बहाया और फिर अचानक नजर बचाकर वहां से 50 किलो बाल लेकर फरार हो गया.

पढ़ेंःकृषि कानून को लेकर बेनीवाल के बयान पर BJP विधायक के व्यंग्यात्मक कटाक्ष

उसने अपना नाम सोनू बताया था, लेकिन जिस नंबर से ओमप्रकाश के पास फोन आया उस नंबर से कॉल डिटेल निकाली गई, तो वह सिम नीरज निवासी पुनहाना हरियाणा के नाम से था. इसके बाद पुलिस ने पुनहाना जाकर के दबिश भी दी, लेकिन आरोपी नहीं मिला. फिर मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नीरज कटोरी वाला तिवारा पर खड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा. लेकिन उसे कुछ दूरी पर ही पुलिस ने पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से कुछ बाल बरामद भी किया है और बाकी के बाल बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details