अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने करीब डेढ़ साल पहले सिर के बाल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि उसने और कहां-कहां इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है. पूछताछ में इस आरोपी से और भी खुलासे होने की संभावना है.
शहर के शिवाजी पार्क थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि 3 फरवरी 2019 को बर्डोद गांव निवासी ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सिर के टूटे बालों का कारोबार करता है. बाल खरीद कर उसके बदले सामान देता है. उसे उसी दौरान एक नंबर से फोन आया और व्यापारी बनकर उसने बात की मैं बालों का कारोबार करता हूं और एक मुश्त बाल खरीद लूंगा. उसने फोन कर मामा फैक्ट्री के पास बुला लिया और बालों को तौलवा लिया जो करीब 50 किलो था. आरोपी ने पैसे कम होने का बहाया और फिर अचानक नजर बचाकर वहां से 50 किलो बाल लेकर फरार हो गया.