राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Accident in Alwar: ट्रक टेम्पो की भिड़ंत, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत - rajasthan hindi news

अलवर के राजगढ़ में सुरेर के पास रविवार सुबह एक ट्रक और सवारी ऑटो में भिड़ंत (Tempo truck head on Collision In Alwar) हो गई. ऑटो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चौथे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Accident in Alwar
ट्रक टेम्पो की भिड़ंत

By

Published : May 15, 2022, 10:46 AM IST

अलवर.अलवर-सिकन्दरा मेगा हाईवे मार्ग स्थित सूरेर पेट्रोल पंप के समीप रविवार सुबह एक ट्रक और सवारी ऑटो में भिड़ंत (Tempo truck head on Collision In Alwar) हो गई. भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना (Accident in Alwar) मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को राजगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने कहा कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि एक की इलाज के दौरान हुई.

मृतकों में 2 महिला व 2 पुरुष शामिल है. पुलिस ने शवों को जुगनू तम्बोली की टीम की सहायता से राजगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. मृतकों की पहचान राजगढ़ के भोलीवालो का बास हरिराम सैनी (पुत्र छाजू राम), डब्लू राम सैनी (पुत्र हरिराम सैनी), रज्जो देवी (पत्नी हरिराम), मीरा देवी (पत्नी डब्लू सैनी) के रूप में हुई है. पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है. पुलिस ने बताया कि एक ही परिवार के 4 लोग अपने कुल देवता को ढोंक देने के लिए गए थे.

पढ़ें-Bus Accident In Rajsamand: यात्री बस और ट्रेलर की भिड़ंत में गई 4 की जान, घायलों का चल रहा इलाज

रविवार को सुबह वो सिकंदरा से अलवर के राजगढ़ की तरफ आ रहे थे. जबकि राजगढ़ से सिकंदरा की तरफ एक ट्रक जा रहा था ट्रक माल से भरा हुआ था. दोनों में आमने-सामने भिड़ंत हुई. हादसा इतना दर्दनाक था की ऑटो में सवार चारों की मौत हो गई. घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया. मामले की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details