अलवर. जिले में घूसखोरों पर लगाम लगाने के लिए एसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में एसीबी ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम में तैनात एक बाबू को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.
अलवर में एसीबी ने कार्रवाई कर रिश्वत लेते पकड़ा दरअसल, एसीबी को अलवर के स्कीम नंबर 5 स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम के कार्यालय में तैनात एलडीसी कैलाश चंद्र द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी. परिवादी प्रताप सिंह ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उनकी भाभी फैक्ट्री में कार्यरत है. जिनका 60 हजार रुपए प्रसूति अवकाश क्लेम बना है. प्रेगनेंसी के दौरान उनकी भाभी ने नौकरी से छुट्टी ली थी. ऐसे में उनका वेतन ईएसआई द्वारा दिया जाना था. इस क्लेम की राशि को स्वीकृत कराने की एवज में कार्यालय के बाबू कैलाश चंद्र यादव ने 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. घूसखोर बाबू ने 2 हजार रुपए सत्यापन के समय ही ले लिए थे और 3 हजार की राशि बाद में देने को कहा था.
एसीबी ने इस पूरे मामले का सत्यापन कराया. उसके बाद बुधवार की सुबह मौके पर कार्यालय पहुंचकर बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. एसीबी के डीएसपी सालेह मोहम्मद के मुताबिक बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिवादी की शिकायत पर इस पूरे मामले का सत्यापन कराया गया. जैसे ही प्रसूता के परिजन रिश्वत की राशि बाबू को ऑफिस में देकर बाहर निकले. उसके तुरंत बाद एसीबी की टीम ने बाबू को दबोच लिया. उसके पास से रिश्वत की राशि भी बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें-मछली पकड़ने को लेकर विवाद में हत्या, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, भारी पुलिस बल तैनात
उन्होंने बताया कि एसीबी की टीम ने मामला दर्ज करते हुए बाबू से पूछताछ शुरू कर दी है. बाबू पहले भी रिश्वत ले चुका है कि नहीं इस बारे में लगातार पूछताछ की जा रही है. एसीबी के तरफ से आरोपी को एसीबी न्यायालय में पेश किया जाएगा.