अलवर. तिजारा नगर पालिका के कनिष्ठ लिपिक को 7 लाख 50 हजार रुपये की राशि के साथ एसीबी की टीम ने पकड़ा. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि भिवाड़ी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा ज्यादा राशि ले जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसीबी की टीम ने जांच शुरू की. एसीबी की टीम ने तिजारा के अहिंसा सर्किल के पास एक गाड़ी को रोका, उसमें कनिष्ठ लिपिक सोमदत्त शर्मा बैठे हुए थे.
उनके पास से एसीबी की टीम को 7 लाख 50 हजार रुपये की राशि मिली. इस संबंध में जब कनिष्ठ लिपिक (Junior Clerk of Tijara Municipality) से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनको प्लॉट खरीदना है. उसकी यह राशि है. एसीबी की टीम ने राशि को जब्त कर लिया है, जबकि कनिष्ठ लिपिक को पाबंद करते हुए छोड़ दिया गया है.