राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ACB Big Action : तिजारा नगर पालिका के कनिष्ठ लिपिक को 7 लाख 50 हजार रुपये की राशि के साथ पकड़ा... - Corruption in Tijara Municipality

अलवर एसीबी की टीम ने (ACB Big Action) तिजारा नगर पालिका में कनिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात एक बाबू को 7 लाख 50 हजार रुपये की राशि के साथ बुधवार रात को पकड़ा. एसीबी ने राशि जब्त करके बाबू को छोड़ दिया. राशि के संबंध में एसीबी की टीम जांच कर रही है.

Amount of Rupees 7 Lakh 50 Thousand
7 लाख 50 हजार रुपये की राशि के साथ पकड़ा...

By

Published : Apr 20, 2022, 9:44 PM IST

अलवर. तिजारा नगर पालिका के कनिष्ठ लिपिक को 7 लाख 50 हजार रुपये की राशि के साथ एसीबी की टीम ने पकड़ा. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि भिवाड़ी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा ज्यादा राशि ले जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसीबी की टीम ने जांच शुरू की. एसीबी की टीम ने तिजारा के अहिंसा सर्किल के पास एक गाड़ी को रोका, उसमें कनिष्ठ लिपिक सोमदत्त शर्मा बैठे हुए थे.

उनके पास से एसीबी की टीम को 7 लाख 50 हजार रुपये की राशि मिली. इस संबंध में जब कनिष्ठ लिपिक (Junior Clerk of Tijara Municipality) से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनको प्लॉट खरीदना है. उसकी यह राशि है. एसीबी की टीम ने राशि को जब्त कर लिया है, जबकि कनिष्ठ लिपिक को पाबंद करते हुए छोड़ दिया गया है.

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने क्या कहा...

विजय सिंह ने बताया कि राशि के संबंध में जांच की जा रही है. बाबू को अभी छोड़ दिया गया है. उसने बताया कि (Corruption in Tijara Municipality) उसके पास उसके दोस्त की गाड़ी है. लंबे समय से वो इस गाड़ी को काम में ले रहा है. इस संबंध में बाबू को गुरुवार को एसीबी कार्यालय में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं. एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि राशि का हिसाब नहीं मिलने पर गुरुवार को एफआईआर दर्ज की जाएगी. फिलहाल, अभी पड़ताल चल रही है.

पढ़ें :ACB Action In Jodhpur: जमीन से जुड़े मामले में RAS ने खाई 18 लाख की घूस, 'साहब' के घर पहुंचाने जा रहा सहायक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details