अलवर. जिले के खेड़ली थाने में तैनात एएसआई प्रह्लाद मीणा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर ग्रामीण की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम एएसआई से पूछताछ कर रही है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर ग्रामीण के एसपी नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने खेरली थाने के ASI प्रह्लाद मीणा को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. अभी एसीबी की खेड़ली थाने में कार्रवाई जारी है.
प्रह्लाद मीणा ने परिवादी से मुकदमे में मदद करने के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. रिश्वत की पहली किस्त के 50 हजार लेते हुए एसीबी ने उसे ट्रैप कर लिया. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि एक मुकदमे में नाम निकालने और विरुद्ध केस में कार्रवाई करने के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी. मामले की शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने उसका सत्यापन कराया जिसमें शिकायत सही पाई गई.