अलवर.जयपुर एसीबी द्वितीय की टीम ने अलवर के थानागाजी नगरपालिका में मंगलवार को कार्रवाई करते हुए नगर पालिका के अधिशासी अभियंता अरुण शर्मा व दलाल रमेश सैनी को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि एक ठेकेदार से 29 लाख रुपये के बिल पास करने की एवज में 14 प्रतिशत के हिसाब से चार लाख 31 हजार रुपये नगर पालिका के ईओ ने मांगे थे. ठेकेदार ने इस मामले की शिकायत एसीबी के अधिकारियों को दी.
ठेकेदार की शिकायत पर एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया. सत्यापन के दौरान (Jaipur ACB Team Action in Alwar) मामला सही पाया गया. दलाल व ईओ ने दो लाख रुपये रिश्वत की राशि एडवांस मांगी. ठेकेदार रिश्वत की राशि लेकर मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय में पहुंचा. वहां दलाल रमेश चंद सैनी को पैसे दिए. उसके बाद ठेकेदार के इशारे पर वहां मौजूद एसीबी के कर्मचारियों ने रमेश चंद सैनी व ईओ अरुण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.