अलवर.कोतवाली थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन मोदियों की बावड़ी में स्थित एक पाइप के गोदाम से पाइप चोरी करने के मामले में एक महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पहले ही चोरी में प्रयुक्त ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.
फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार पुलिस का मानना है, चोर कहां-कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है. पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी. जहां से न्यायालय की ओर से उसे जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें:अलवर: बहरोड़ में अवैध रूप से गांजा बेचते हुए 1 तस्कर गिरफ्तार
सहायक उप निरीक्षक अजय शर्मा ने बताया, मोदी की बावड़ी निवासी बंटी महाजन ने थाने पर आकर रिपोर्ट दी थी कि उसके पाइप के गोदाम पर अज्ञात 2 चोर ताला तोड़कर ई-रिक्शे में पाइप चोरी करके ले गए. जो घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इस पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी केमरों की सहायता से आरोपियों की पहचान कर उसी समय चोरी के मामले में एक आरोपी गोकुल को ई-रिक्शे के साथ गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़ें:साइबर ठगी: विदेश से पार्सल आने के नाम पर डॉक्टर से 1 लाख 21 हजार की ठगी
दूसरा साथी एक महीने से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी मेसी उर्फ महेश जाति पंजाबी निवासी दाउदपुर को गिरफ्तार किया. मेसी उर्फ महेश एनईबी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी मेंसी के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट, नकबजनी और आबकारी एक्ट सहित 24 मामले दर्ज हैं.