अलवर.सिंगिग के बड़े रियलिटी शो में प्रतिभागी रही अलवर की एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक ने गुरुवार को विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि, युवक का एक निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
अलवर की सिंगर को भगानवाले ने खाया जहर बता दें कि अलवर की एक गायिका सिंगिंग के बड़े रियलिटी शो में भाग ले चुकी है. उसके पिता भी एक संगीतकार हैं. वहीं लड़की के पिता के पास तबला सीखने के लिए भरतपुर का एक युवक रवि नागर आता था. इसी बीच रवि नागर और लड़की की जान पहचान हो गई. एक दिन दोनों अलवर शहर किसी काम से गए लेकिन वापस नहीं लौटे. जिसके बाद लड़की के पिता ने अलवर के महिला थाने में इस मामले की लिखित शिकायत दी.
उसके बाद से लगातार पुलिस रवि की तलाश कर रही थी. पुलिस ने कई बार लड़की को भी ढूंढ़ने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. दोनों लगातार अपनी लोकेशन चेंज करते रहे थे. कुछ दिन पहले ही दोनों अपने घर लौटे थे. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान लड़की ने कहा कि वो अपनी मर्जी से गई थी. रवि शादीशुदा है और उसके दो बेटियां हैं.
यह भी पढ़ें.अलवरः बुजुर्ग की मौत का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपी भतीजा गिरफ्तार
इसी बीच गुरुवार को विषाक्त पदार्थ खाकर रवि ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत युवक को अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. अस्पताल के डॉक्टर ने कहा युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.