अलवर.शहर के एनईबी थाना पुलिस ने चौपहिया वाहन की फर्जी नंबर प्लेट बदलकर गाड़ी चलाने और धोखाधड़ी करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि ये इस तरह की धोखाधड़ी कितने दिन से कर रहा है. पूछताछ में और भी इस तरह की गाड़ियों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आ सकते हैं.
अलवर शहर के एनईबी थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सुकल निवासी रामबाबू के पास इटियोस चौपहिया वाहन है और ऐसा ही एक वाहन 60 फीट रोड निवासी उत्तम सिंह के पास भी है. इस पर उत्तम सिंह ने थाने पर मामला दर्ज कराया कि उसकी गाड़ी की फर्जी नंबर प्लेट बनाकर कोई अन्य व्यक्ति गाड़ी चला रहा है. क्योंकि मेरी गाड़ी घर पर ही खड़ी है. जबकि उसकी गाड़ी नंबर का दिल्ली से पोलूशन का ऑनलाइन चालान काटा गया है. जिसका मैसेज मेरे फोन पर आया है.
पढ़ें-अलवर में दर्दनाक हादसा: मालगाड़ी की चपेट में आने से 2 मासूम बच्चियों की मौत
इस पर पुलिस ने सुकल गांव निवासी रामबाबू को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने बताया कि परिवादी जैसे ही ईटोस गाड़ी मेरे पास है और उत्तम सिंह के पास भी वैसी ही ईटोस गाड़ी है. इस पर मैंने उस गाड़ी की फर्जी नंबर प्लेट बनाकर अपने गाड़ी की नंबर प्लेट पर लगा दी. आरोपी ने बताया कि जब वो बाहर जाता था तो जहां भी ऑनलाइन चालान कटते थे तो उसको फायदा हो जाता था और दूसरी बात उसने गाड़ी का फाइनेंस करा रखा था. जिससे उसको बचाव हो जाता था. पुलिस की ओर से धोखाधड़ी ओर से फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चलाने के आरोप में रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है.