राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: फर्जी नंबर प्लेट बनाकर गाड़ी चलाने और धोखाधड़ी के आरोप में युवक गिरफ्तार - धोखाधड़ी का मामला

अलवर की एनईबी थाना पुलिस ने चौपहिया वाहन की फर्जी नंबर प्लेट बनाकर गाड़ी चलाने और धोखाधड़ी करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. जिसमें और भी कई वारदातें सामने आने की संभावना है.

rajasthan news, alwar news
फर्जी नंबर प्लेट बनाकर गाड़ी चलाने वाला युवक गिरफ्तार

By

Published : Oct 20, 2020, 1:55 AM IST

अलवर.शहर के एनईबी थाना पुलिस ने चौपहिया वाहन की फर्जी नंबर प्लेट बदलकर गाड़ी चलाने और धोखाधड़ी करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि ये इस तरह की धोखाधड़ी कितने दिन से कर रहा है. पूछताछ में और भी इस तरह की गाड़ियों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आ सकते हैं.

फर्जी नंबर प्लेट बनाकर गाड़ी चलाने वाला युवक गिरफ्तार

अलवर शहर के एनईबी थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सुकल निवासी रामबाबू के पास इटियोस चौपहिया वाहन है और ऐसा ही एक वाहन 60 फीट रोड निवासी उत्तम सिंह के पास भी है. इस पर उत्तम सिंह ने थाने पर मामला दर्ज कराया कि उसकी गाड़ी की फर्जी नंबर प्लेट बनाकर कोई अन्य व्यक्ति गाड़ी चला रहा है. क्योंकि मेरी गाड़ी घर पर ही खड़ी है. जबकि उसकी गाड़ी नंबर का दिल्ली से पोलूशन का ऑनलाइन चालान काटा गया है. जिसका मैसेज मेरे फोन पर आया है.

पढ़ें-अलवर में दर्दनाक हादसा: मालगाड़ी की चपेट में आने से 2 मासूम बच्चियों की मौत

इस पर पुलिस ने सुकल गांव निवासी रामबाबू को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने बताया कि परिवादी जैसे ही ईटोस गाड़ी मेरे पास है और उत्तम सिंह के पास भी वैसी ही ईटोस गाड़ी है. इस पर मैंने उस गाड़ी की फर्जी नंबर प्लेट बनाकर अपने गाड़ी की नंबर प्लेट पर लगा दी. आरोपी ने बताया कि जब वो बाहर जाता था तो जहां भी ऑनलाइन चालान कटते थे तो उसको फायदा हो जाता था और दूसरी बात उसने गाड़ी का फाइनेंस करा रखा था. जिससे उसको बचाव हो जाता था. पुलिस की ओर से धोखाधड़ी ओर से फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चलाने के आरोप में रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अरावली विहार पुलिस ने जुआ खेलते हुए 6 लोगों को किया गिरफ्तार

अलवर शहर में पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान जुआ खेलते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से जुआ की राशि 24 हजार 990 रुपए बरामद की है. अरावली विहार थाने के सहायक उप निरीक्षक सुरता राम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम की ओर से आईपीएल मैचों पर सट्टे की खाई वाली करने वालों के विरुद्ध चलाए गए.

अभियान के तहत थाना अरावली विहार के थानाधिकारी जहीर अब्बास के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. थाना अरावली विहार और डीएससी टीम की ओऱ से संयुक्त कार्रवाई कर रूपबास पुलिया के नीचे 6 व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते मिले. जिनके कब्जे से 24 हजार 990 रुपये मिले. जिनको जब्त कर उनको मौके पर गिरफ्तार किया गया. जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

पढ़ें-अलवर: बाइक सवार मजदूर को पिकअप ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में साकिर पुत्र मोहम्मद खां निवासी मन्ना का, राकेश पुत्र छोटेलाल जाटव निवासी भजीट थाना एम आई ए, घम्मन राम पुत्र रामलाल मीणा निवासी टोडा नागर थाना लक्ष्मणगढ़, सतीश पुत्र गंगा लहरी जाटव निवासी लक्ष्मी नगर थाना अरावली विहार, धर्मेंद्र पुत्र सुंदर लाल सैनी निवासी 1/572 रणजीत नगर थाना एनईबी, किशन सिंह पुत्र दुर्गा सिंह राजपूत निवासी ए 148 जवाहर नगर जयपुर हाल ट्रांसपोर्ट नगर थाना एनईबी को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details