राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में सट्टे की खाईवाली करता एक युवक गिरफ्तार, 52 हजार रुपए जब्त - राजस्थान की खबर

अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार रात एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसने पूछताछ में सट्टे की खाई वाली करना कबूल किया. पुलिस को तलाशी के दौरान युवक के पासे से 52 हजार 3 सौ रुपए भी मिलें, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

A youth arrested for bettin, अलवर में सट्टेबाज गिरफ्तार
सट्टे की खाईवाली करता एक युवक गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2020, 12:46 PM IST

अलवर. अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस ने सट्टे की खाईवाली करते हुए एक युवक सोमवार रात गिरफ्तार किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार सट्टे की खाई वाली और आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

सट्टे की खाईवाली करता एक युवक गिरफ्तार

अभियान के तहत सोमवार को गिरफ्तार किए गए युवक के पास से सट्टे के 52 हजार 3 सौ रुपए भी जब्त किए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है की उसके साथ और कितने लोग है जो सट्टे की खाईवाली का काम करते हैं. पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.

पढ़ेंःदौसा में भी सुलगी गुर्जर आरक्षण की आग, बुधवार को बैंसला करेंगे महापंचायत

अलवर शहर के एनईबी थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की एनईबी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान चौराहे पर सट्टे की खाईवाली का काम किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंची. जहां पुलिस को सनी गर्ग पुत्र कैलाश चंद गर्ग निवासी बिमला कॉलोनी मुंगास्का का रहने वाला एक युवक मिला.

पढ़ेंः बर्बरताः झालावाड़ में मोबाइल चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो भाइयों को पेड़ से बांधकर पीटा, बाल भी काटे

पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसके पास सट्टे की खाईवाली करने का हिसाब-किताब का एक रजिस्टर मिला. जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 52 हजार 300 रुपए मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह सट्टे की खाई वाली का काम करता है. जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि पूर्व में भी सट्टे की खाईवाली के मामले इस पर दर्ज हैं. पुलिस की ओर से युवक से इस मामले में और भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details