अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिजारा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक की शिनाख्त हो गई है. दोपहर में परिजन राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचे. यहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
मृतक के भाई दिनेश राठौड़ ने बताया कि उसका भाई नरेश राठौर फर्नीचर का काम करता था. 21 दिसंबर की रात को घर से चला गया उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था. तलाशी के दौरान पता चला कि वह ट्रेन से कट गया है.