राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक की हुई शिनाख्त - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

दो दिन पहले ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक की शिनाख्त हो गई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है...

suicide case in Alwar, suicide in Alwar
ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक की हुई शिनाख्त

By

Published : Dec 24, 2020, 9:15 PM IST

अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिजारा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक की शिनाख्त हो गई है. दोपहर में परिजन राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचे. यहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

मृतक के भाई दिनेश राठौड़ ने बताया कि उसका भाई नरेश राठौर फर्नीचर का काम करता था. 21 दिसंबर की रात को घर से चला गया उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था. तलाशी के दौरान पता चला कि वह ट्रेन से कट गया है.

पढ़ें-राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने आचार्य परीक्षा के जारी किये परिणाम

उधर, शिवाजी पार्क थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल रामनिवास ने बताया कि शिव कॉलोनी निवासी नरेश राठौर ने तिजारा पाठक पुलिया के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद शिनाख्तगी को लेकर प्रयास चल रहे थे. परिजनों के बारे में पता चलने के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया है. मामले में जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details