अलवर. शहर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के पार्क में सो रहे एक युवक की सर्दी के चलते मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर बुधवार सुबह पार्क में बैठे लोगों ने उसे राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी है. जानकारी के बाद परिजन सामान्य चिकित्सालय पहुंचे. पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
पार्क में सो रहे युवक की ठंड से मौत अलवर शहर के बीचो-बीच राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के पार्क में सो रहे एक व्यक्ति की बुधवार सुबह मृत होने की जानकारी पुलिस को मिली. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान चांद निवासी हरसाना गांव लक्ष्मणगढ़ के रूप में हुई है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. अस्पताल में मौजूद लोगों ने अचेत अवस्था में चांद को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. पुलिस ने बताया कि मृतक की बहन ने बताया कि मृतक अलवर में 15 से 20 सालों से ढाबो पर काम करने और मजदूरी का काम करता था. उसके बाद रात को सड़क के किनारे और पार्कों में सोता था. पुलिस पूछताछ में वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आज सुबह 5 बजे तक ठीक था, लेकिन उसके बाद उसके नहीं उठने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें-दिल्ली में ट्रैक्टर परेड में किसान की मौत...मृतक का है श्रीगंगानगर से संबंध
पुलिस ने कहा कि रात का तापमान ज्यादा रहता है. ऐसे में मौत का कारण सर्दी भी हो सकती है. वहीं मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. मृतक के परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. अलवर में सर्दी से मौत का यह पहला मामला है. कुछ दिन पहले भी रोड के किनारे डिवाइडर पर सो रहे एक व्यक्ति की सर्दी के कारण मौत हो गई थी.