अलवर. शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेशम फैक्ट्री में पेड़ पर एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस मामले की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस की ओर से घटना की सूचना परिजनों को दी गई और सोमवार दोपहर के बाद परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.
अलवर जिले के उद्योग नगर थाना के सहायक उप निरीक्षक नाहर सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे के करीब थाने पर सूचना मिली की रेशम फैक्ट्री के ग्राउंड में लगे पेड़ पर एक व्यक्ति फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. इस बात की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को नीचे उतारा और एंबुलेंस की मदद से अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया.