राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, चालक घायल - अलवर में पलटा ट्रक

अलवर में शनिवार को टेल्को चौराहे पर गुड़ के कार्टन से भरा मिनी ट्रक पलट गया. जिसके कारण ट्रक का सारा गुड़ रास्ते पर बिखर गया. इस हादसे के कारण ट्रक चालक भी घायल हो गया. वहीं, हादसे के बाद सड़क पर गुड़ गिरने के कारण जाम लग गया. जिसके बाद क्रेन की मदद से सड़को को खाली करा कर जाम खुलवाया गया.

rajasthan news, alwar news
कार को बचाने के चक्कर में गुड़ के कार्टनों से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा

By

Published : Oct 24, 2020, 5:21 PM IST

अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को टेल्को चौराहे पर एक गुड़ के कार्टनों से भरा हुआ मिनी ट्रक दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में अनबैलेंस होकर पलट गया. गाड़ी में भरे हुए गुड़ सड़क पर फैल गया. गाड़ी पलटने से चालक भी घायल हो गया.

वहीं, गाड़ी पलटने के चलते टेल्को चौराहे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से गाड़ी को सड़क के बीच से हटवा कर साइड में खड़ा करवाया और सड़क पर बिखरे हुए कार्टनों को सड़क के एक तरफ करवाया. गाड़ी हटने के बाद जाम खुलवाया गया.

गाड़ी के चालक ने बातचीत में बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ से गुड़ भरकर अलवर के केडलगंज मार्केट के लिए जा रहा था. जहां गाड़ी खाली करनी थी. अचानक टेल्को चौराहे पर दूसरी तरफ से कार ट्रक के सामने आ गई. कार को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनबैलेंस होकर टेल्को चौराहे पर ही पलट गई. जिससे गाड़ी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ और ट्रक पलटने की वजह से गुड़ के कार्टन सड़क पर फैल गए और गाड़ी चालक को भी चोट आई.

पढ़ें-'नो मास्क नो एंट्री' अभियान के तहत अलवर व्यापार मंडल ने बांटे मास्क और बिस्किट

पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और एक तरफ पलटे हुए मिनी ट्रक को सड़क के किनारे करवाया और लगे जाम को खुलवाया गया. इसके तुरंत बाद ही चालक को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details