राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सड़क हादसे में सेना से सेवानिवृत्त हुए व्यक्ति की मौत - retired person died in road accident

अलवर के एक सड़क हादसे में सेना से सेवानिवृत्त हुए व्यक्ति की मौत हो गई. जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

सड़क हादसे में सेना से सेवानिवृत्त युवक की मौत, Retired youth dies in road accident
सड़क हादसे में सेना से सेवानिवृत्त युवक की मौत

By

Published : Apr 16, 2021, 12:48 PM IST

अलवर.शहर के रूपबास गांव के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. परिजनों ने बताया कि मृतक सेना से सेवानिवृत्त था.

सड़क हादसे में सेना से सेवानिवृत्त युवक की मौत

अलवर के कठूमर के पास धनसिंह का बास गांव के रहने वाले जमशेद पुत्र अली शेर खान उम्र 40 वर्ष हाल में सामला गांव के पास झोपड़ी गांव में रहता था. गुरुवार को जमशेद अलवर में सेना के कैंटीन में सामान लेने के लिए आया था. सामान लेकर जमशेद वापस अपनी बाइक से चौकड़ी गांव जा रहा था. रास्ते में रूपबास गांव के पास तेज रफ्तार एक कार ने जमशेद की बाइक में सामने से टक्कर मार दी.

इस घटना में जमशेद की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया.

पढ़ें-उपचुनाव में जनता कांग्रेस को वोट कर षड्यंत्रकारी भाजपा को आइना दिखाए : सीएम गहलोत

मामले में परिजनों की तरफ से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस ने कहा कि परिजनों से पूछताछ के आधार पर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. हादसे के बाद मौके से फरार हुई कार बस के ड्राइवर की तलाश की जा रही है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी. परिजनों ने कहा कि जमशेद अभी झोपड़ी स्थित अपने मकान पर रह रहा था जमशेद सेना से सेवानिवृत्त था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details